Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अब नेक्सा डीलरशिप से ही खरीद पाएंगे इस मारूति कार को – Sabguru News
Home Business Auto Mobile अब नेक्सा डीलरशिप से ही खरीद पाएंगे इस मारूति कार को

अब नेक्सा डीलरशिप से ही खरीद पाएंगे इस मारूति कार को

0
अब नेक्सा डीलरशिप से ही खरीद पाएंगे इस मारूति कार को
official maruti suzuki ciaz to be sold through nexa from april
official maruti suzuki ciaz to be sold through nexa from april
official maruti suzuki ciaz to be sold through nexa from april

मारूति सुज़ुकी इन दिनों अपनी प्रीमियम डीलरशिप नेक्सा के विस्तार में जुटी हुई है, इस डीलरशिप पर फिलहाल चार कारें एस-क्रॉस, बलेनो, बलेनो आरएस और इग्निस बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। 1 अप्रैल से नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली कारों की लिस्ट में मारूति की लोकप्रिय सेडान सियाज़ का नाम भी शामिल हो जाएगा, फिलहाल इसे मारूति की रेग्युलर डीलरशिप पर ही बेचा जा रहा है।

मारूति ने कुछ समय पहले सियाज़़ के वी वेरिएंट को बंद कर दिया था, इस वेरिएंट में एयरबैग और एबीएस नहीं आते थे। इस कदम के बाद यह चार वेरिएंट वीएक्सआई (ओ), वीएक्सआई प्लस, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में ही उपलब्ध है, नेक्सा डीलरशिप पर कंपनी इन वेरिएंट को सिग्मा, डेल्टा, जे़टा और अल्फा नाम से बेचेगी।

official maruti suzuki ciaz to be sold through nexa from april
official maruti suzuki ciaz to be sold through nexa from april

नेक्सा डीलरशिप पर बिकने वाली सियाज़ के डिजायन और फीचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा। फिलहाल इस में ब्लैक कलर का विकल्प भी है, लेकिन अब ये ब्लैक कलर में नहीं मिलेगी, इसकी जगह कंपनी नए ब्लू कलर का विकल्प देगी।
मारूति ने सियाज़ को अक्टूबर 2014 में उतारा था और नेक्सा डीलरशिप की शुरूआत जुलाई 2015 में हुई थी। सेडान सेगमेंट में यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है, लॉन्चिंग से अभी तक इसकी 1.50 लाख से ज्यादा यूनिट बिक चुकी हैं।

सियाज़ में पेट्रोल और डीज़ल इंजन का विकल्प मिलता है। पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर का इंजन दिया गया है जो 92 पीएस की पावर देता है। डीज़ल वर्जन में 1.3 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 90 पीएस की पावर देता है। डीज़ल इंजन के साथ सुज़ुकी की एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी दी गई है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, पेट्रोल वर्जन में 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलता है।

यह भी पढें:-