Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमिताभ से उपभोक्ता फोरम ने पूछा नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है? - Sabguru News
Home Entertainment Bollywood अमिताभ से उपभोक्ता फोरम ने पूछा नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है?

अमिताभ से उपभोक्ता फोरम ने पूछा नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है?

0
अमिताभ से उपभोक्ता फोरम ने पूछा नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है?
Oil Deceptive Advertising Case Consumer Forum Notice to Amitabh Bachchan
Oil Deceptive Advertising Case Consumer Forum Notice to Amitabh Bachchan
Oil Deceptive Advertising Case Consumer Forum Notice to Amitabh Bachchan

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के उपभोक्ता फोरम ने महानायक अमिताभ बच्चन और नवरत्न तेल निर्माता कंपनी इमामी के भ्रामक प्रचार को लेकर दायर किए गए परिवाद पर सुनवाई शुरू करते हुए जवाब-तलब किया है। उनसे पूछा गया है कि नवरत्न ठंडा-ठंडा, कूल-कूल कैसे है।

जबलपुर निवासी पी.डी. बाखले ने जिला उपभोक्ता फोरम में परिवाद दायर कर नवरत्न के विज्ञापन को भ्रामक प्रचार बताया। इस परिवाद पर फोरम अध्यक्ष सुनील कुमार श्रीवास्तव ने अमिताभ बच्चन व इमामी कंपनी को समन जारी करते हुए जवाब तलब किया है।

बाखले के अधिवक्ता ओ.पी. यादव ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि अमिताभ बच्चन द्वारा नवरत्न तेल का भ्रामक प्रचार किया जा रहा है, जो उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 के प्रावधानों के विरुद्ध है।

आवेदक का कहना है कि तेल का प्रचार करते हुए अमिताभ बच्चन कहते हैं कि यह तेल ठंडा-ठंडा, कूल-कूल है, मगर यह नहीं बता रहे हैं कि ऐसा क्यों है। यह भी नहीं बताया जा रहा है कि इस तेल में कौन कौन सी कितनी मात्रा में जड़ी बूटियां है। यह तेल न तो पंजीबद्ध है और न ही इसके निर्माण का लाइसेंस है। इस विज्ञापन में सिरदर्द, बदन दर्द से राहत दिलाने की बात कही जाती है। इस तरह यह तेल न होकर औषधि है।

आवेदक ने विज्ञापन पर रोक लगाने के साथ मानसिक व शारीरिक क्षति होने पर 15 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।