Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
oil pulling is better for face and health
Home Health Beauty And Health Tips चेहरे को बेदाग़ रखने के लिए करें आयल पुल्लिंग

चेहरे को बेदाग़ रखने के लिए करें आयल पुल्लिंग

0
चेहरे को बेदाग़ रखने के लिए करें आयल पुल्लिंग
oil pulling is better for face and health
oil pulling is better for face and health
oil pulling is better for face and health

चेहरे पर अगर कोई भी दाग धब्बे हो रहे हो तो मुंह में तेल भरकर कुल्ला करने से साफ़ हो जाते है। यह वर्षो पुरानी आयुर्वेदिक थैरेपी है। इसका प्रयोग सामान्य रूप से कोई भी व्यक्ति कर सकता है। इसे 5-15 मिनट तक किया जा सकता है। इससे कोई हानि नहीं होती।

ऐसे किया जाता है ऑयल पुलिंग

तिल, जैतून या नारियल के तेल को मुंह में लेकर 10-15 मिनट के लिए घुमाया जाता है। इसके बाद जब तेल पतला हो जाता है तो इसे थूककर मुंह की अच्छी तरह से सफाई कर ली जाती है।

ऑयल पुलिंग के समय बरती जाने वाली सावधानी

इसे करते समय ध्यान रखें कि तेल निगले नहीं क्योंकि 15 मिनट की प्रक्रिया में मुंह में मौजूद तेल में बैक्टीरिया, वायरस व विषाक्त पदार्थ बढ़ जाते हैं। साथ ही ध्यान रखें कि सुबह के समय खाली पेट तेल से कुल्ला करने से ज्यादा फायदा होता है। इसे करने के बाद आप नमक से दांतों और मसूढ़ों की मसाज भी कर सकते हैं।

इससे होने वाले लाभ

ऑयल पुलिंग से मुंह के बैक्टीरिया नष्ट हो जाते हैं। इसके अलावा दांतों की सेंसिविटी कम होने के साथ-साथ इससे सिरदर्द, ब्रोंकाइटिस, दांतदर्द, अल्सर, पेट, किडनी, आंत, हार्ट, लिवर, फेफड़ों के रोग और अनिद्रा से भी राहत मिलती है। साथ ही बैक्टीरिया के बाहर निकलने से पाचनक्षमता भी दुरुस्त होती है।