Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओला ने लांच किया मोबाइल ऐप ‘ओला ऑपरेटर’ – Sabguru News
Home Business Auto Mobile ओला ने लांच किया मोबाइल ऐप ‘ओला ऑपरेटर’

ओला ने लांच किया मोबाइल ऐप ‘ओला ऑपरेटर’

0
ओला ने लांच किया मोबाइल ऐप ‘ओला ऑपरेटर’
Ola Launches Mobile App for its taxi operators
Ola Launches Mobile App for its taxi operators
Ola Launches Mobile App for its taxi operators

मुंबईं। मोबाइल ऐप आधारित टैक्सी सेवाएं देने वाली कंपनी ओला ने उद्यमियों के लिये एक नया ऐप ‘ओला ऑपरेटर’ लांच किया है।

कंपनी ने बताया कि इस ऐप की मदद से कई वाहनों का कारोबार करने वाले टैक्सी ऑपरेटरों को कारोबार करने में सहूलियत होगी। वे इसकी मदद से ओला से जुड़ सकते हैं और समय की बचत के साथ-साथ सुचारू कारोबार संचालित कर सकते हैं।

वे अपने हर वाहन का लोकेशन, दैनिक आय एवं प्रदर्शन, मौजूदा शेष राशि, राइड्स की संख्या आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

कंपनी के वरिष्ठ निदेशक (उत्पाद) सुनील टुटेजा ने कहा कि एक अरब भारतीयों के लिए आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के हमारे मिशन में उद्यमियों की प्रमुख भूमिका है। ऐसे हजारों ड्राइवर पार्टनर्स जिनके पास हमारे साथ जुड़ते समय मात्र एक कार थी, वे अब आगे बढ़ कर ऑपरेटर बन चुके हैं। अब उनके पास कई कारें हो गई हैं।

हमारा मानना है कि बड़े पैमाने पर कामयाबी हासिल करने के लिए उद्यमियों की तकनीकी आवश्यकताएं ड्राइवर-पार्टनर के रूप में उनकी तकनीकी आवश्यकताओं से अलग हैं। ओला ऑपरेटर ऐप सभी तरह के उद्यमियों के लिए वास्तविक समय के आधार पर अपने कारोबार का नियंत्रण संभव बनाता है।