नई दिल्ली। एप आधारित टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी ओला जल्द भारत में अपने मंच पर इलैक्ट्रिक वाहन पेश करेगी। सॉफ्टबैंक से वित्तपोषित ओला इसे एक प्रायोगिक परीक्षण के रूप में परिचालित करेगी।
अमरीकी कंपनी उबर से कड़ी प्रतिस्पर्धा कर रही ओला द्वारा इसे आने वाले महीनों में नागपुर जैसे शहरों में पायलट आधार पर शुरू कर सकती है।
ओला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक भाविश अग्रवाल ने कहा कि कंपनी इस साल भारतीय शहरों में पायलट आधार पर इलैक्ट्रिक वाहन उतार सकती है। हालांकि कंंपनी ने इस संबंध में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।
दिसंबर में सॉफ्टबैंक समूह के चेयरमैन मासायोशी सन ने कहा था कि ओला अगले पांच साल में भारत में दस लाख इलैक्ट्रिक वाहनों का बेड़ा उतार सकती है।