दांतराई। सिरोही जिले स्थित दांतराई कस्बे पुराना ग्राम पंचायत कार्यालय अब समाजकंटकों की शरण स्थली बनता जा रहा है। बस स्टेण्ड स्थित इस पुराने भवन में शाम ढलने के साथ ही संदिग्ध गतिविधियां शुरू हो जाती है। नशे के शौकिन लोग इस भवन में डेरा जमाए रहते हैं।
कई बार तो हालत यह होती है कि आस पास से गुजरने वालों के पैरों की ठोकरों में शराब की खाली बोतले टकरा जाती हैं। देखभाल न होने से परिसर में गंदगी का ढेर लगता जा रहा है। मरम्मत न होने से भवन परिसर खंडहर सा नजर आने लगा है।
पंचायत कार्यालय को नवीन अटल सेवा केन्द्र मे स्थानान्तरण करने के बाद से पुराने पंचायत भवन को उसके हाल पर छोड दिया गया। समीप ही नवनिर्मित शौचालय बनने के बाद से अनुपयोगी बना हुआ है।
किराये पर देने से हो सकती हे आमदनी
जानकारों की माने तो बस स्टेण्ड पर जर्जर हो रहे पुराने ग्राम पंचायत भवन को अगर पंचायत सरकारी या निजी संस्थानों को किराये चला दे तो लाखों रुपए की आमदनी हो सकती है साथ ही भवन की देखभाल हो सकेगी।