Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लखनऊ : कुकरैल नाले में बहते मिले लाखों रुपए के पुराने नोट – Sabguru News
Home India City News लखनऊ : कुकरैल नाले में बहते मिले लाखों रुपए के पुराने नोट

लखनऊ : कुकरैल नाले में बहते मिले लाखों रुपए के पुराने नोट

0
लखनऊ : कुकरैल नाले में बहते मिले लाखों रुपए के पुराने नोट
old currency notes found in lucknow Kukrail drain
old currency notes found in lucknow Kukrail drain
old currency notes found in lucknow Kukrail drain

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इंदिरा नगर थाना और गाजीपुर थाना क्षेत्र से लगे सर्वोदय नगर क्षेत्र में बहते हुए कुकरैल नाले में पुराने नोट मिले। सूचना पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और लाखो रुपए नाले से बाहर निकाले गए।

शुक्रवार को कुकरैल नाले के समीप दो बैग होने की जानकारी मिली तो पुलिस इन्द्रप्रस्त कॉलोनी के निकट नाले के पास पहुंची तो बैग से बच्चे पुराने नोटों को बिन रहे थे और इस पर पुलिस ने तत्काल अपने आला अधिकारियों को सूचना दी।

जब एक बैग के नाले में गिरने से नोट बहने लगे और बच्चे व स्थानीय लोगों ने नाले में कूदकर नोट उठाने शुरू कर दिए। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार ने नोटों को निकलवाया और आयकर विभाग को इस बाबत सूचना दी।

old currency notes found in lucknow Kukrail drain
old currency notes found in lucknow Kukrail drain

इंदिरा नगर थानाध्यक्ष धीरेन्द्र प्रताप कुश्वाहा ने बताया कि अभी तक एक लाख के ऊपर पुराने एक हजार और पांच सौ के नोटों को उनके क्षेत्र से बरामद किया गया है।

वहीं अधिकांश रुपया स्थानीय लोग लेकर चले गए। जबकि गाजीपुर थाना क्षेत्र में भी चार हजार के करीब पुराने नोटों को बरामद किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि कुकरैल पुल के नीचे नाले में बहते हुए नोटों को पुलिस ने बरामद किया है साथ ही, स्थानीय लोगों द्वारा उठाए गए नोटों की तलाशी शुरू कर दी गई है।