Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Old wounds and injuries panacea prescription
Home Health पुराने घाव और चोट के रामबाण नुस्खे

पुराने घाव और चोट के रामबाण नुस्खे

0
पुराने घाव और चोट के रामबाण नुस्खे
Old wounds and injuries panacea prescription

Old wounds and injuries panacea prescription

कई बार घर के छोटे बड़े काम करते वक़्त शरीर के किसी अंग पर खरोंच आ जाती है एेसा अक्सर नुकीली चीजों के संपर्क में आने से होता है वहीं, घर में छोटे बच्चे हो तो एेसी परिस्थिति का सामना करना ही पड़ता है|

PharmEasy app से घर बैठे 24 घंटे में दवा मंगाएं

आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिससे आप छोटी-मोटी खरोंचों का इलाज आसानी से कर सकते है

1-कटने या खरोंच आने पर तुरंत घायल हिस्से को ठंडे पानी से धोएं इसे साफ करने के लिए किसी भी तरह के साबुन का इस्तेमाल न करें
2-लहसुन में मौजूद तत्व संक्रमण को रोकने में मदद करते है खरोंच वाली जगह पर लहसुन लगाएं इससे दर्द कम होगा
3-हल्दी एक प्राकृतिक एंटीबायोटिक और एंटीसेप्टिक है हल्दी को सीधे ही घाव वाली जगह पर लगाएं. यह खून को रोकने, दर्द को कम करने और संक्रमण को रोकने में मदद करती है
4-खरोंच वाली जगह पर शहद लगाकर पट्टी बांध लें इस उपाय को कई बार दोहराने से आपकी त्वचा पूरी तरह से ठीक हो जाएगी
5-टी ट्री ऑयल संक्रमण को रोकने, दर्द से जल्द राहत देने और उपचार प्रक्रिया में तेजी लाने में मदद करता है इसके लिए 1 कप पानी में 1 बड़ा चम्मच टी ट्री ऑयल मिला लें इस मिश्रण से कटी हुई त्वचा को अच्छी तरह से धोएं
6-खरोंच आने पर एलोवेरा का इस्तेमाल करें इसके लिए एलोवेरा की पत्तियों से जैल निकालकर प्रभावित हिस्से पर लगाकर कुछ देर सूखने के लिए छोड़ दें इससे दर्द कम होगा
7-सफेद सिरका लगाने से दर्द कम होता है यह संक्रमण को रोकने में मदद करता है