Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओलम्पिक चैम्पियन हेलन को PWL 3 का बेसब्री से इंतजार – Sabguru News
Home Headlines ओलम्पिक चैम्पियन हेलन को PWL 3 का बेसब्री से इंतजार

ओलम्पिक चैम्पियन हेलन को PWL 3 का बेसब्री से इंतजार

0
ओलम्पिक चैम्पियन हेलन को PWL 3 का बेसब्री से इंतजार
Olympian Champion Helen waits for PWL 3
Olympian Champion Helen waits for PWL 3
Olympian Champion Helen waits for PWL 3

नई दिल्ली : ओलम्पिक चैम्पियन व विश्व विजेता महिला पहलवान हेलन मारोलिस को प्रो-रेसलिंग लीग PWL के तीसरे सीजन की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार है। हेलन ने हाल ही में PWL सीजन-3 के फैशन शो में रैंप पर अपने जलवे बिखेरे। PWL के तीसरे सीजन का आयोजन अगले साल नौ जनवरी से होगा।

ग्रीको-अमेरिकी कुश्ती पहलवान हेलन को डांस अच्छा लगता है और वह दो नृत्य शैलियों का प्रशिक्षण ले रही हैं। उन्होंने कहा कि कुश्ती के मैदान पर पीडब्ल्यूएल की ओर से आयोजित हुआ फैशन शो सबसे अच्छा विचार है। कुश्ती इतनी मजेदार भी हो सकती है।

VIDEO: ड्राइवर के शराब पीकर चलाने से ट्रक पलटा

इस लीग का हिस्सा होने के बारे में हेलन ने कहा कि मैं इस लीग का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। विश्व भर में यह काफी लोकप्रिय है और यह खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए सही मंच प्रदान करती है। मैं सीजन-3 की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE