Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्राजील ने जीता ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण – Sabguru News
Home Sports Football ब्राजील ने जीता ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण

ब्राजील ने जीता ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण

0
ब्राजील ने जीता ओलंपिक फुटबॉल का स्वर्ण
Olympic : Brazil wins soccer gold, the, beats germany
Olympic : Brazil wins soccer gold, the, beats germany
Olympic : Brazil wins soccer gold, the, beats germany

रियो डी जनेरियो। पुरूष फुटबॉल स्पर्धा के हाईवोल्टेज फाइनल में ब्राजील ने जर्मनी के खिलाफ सांस रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में शूटआउट में 5-4 से जीत दर्ज करते हुए ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।

अतिरिक्त समय तक ब्राजील और जर्मनी के बीच मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था जिसके बाद फैसला शूटआउट में कराया गया और मेजबान देश ने घरेलू दर्शकों के सामने जीत अपने नाम कर ली।

इससे पहले मैच के निर्धारित समय में ब्राजील के लिए 27वें मिनट में फ्री किक पर कप्तान नेमार ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई थी। लेकिन जर्मन कप्तान मैक्सीमिलन मेयर ने बराबरी का गोल कर मैच को अतिरिक्त समय में पहुंचा दिया।

दोनों ही टीमें अतिरिक्त समय में गोल करने में नाकाम रहीं और मैच के परिणाम के लिए शूटआउट कराया गया। जर्मनी के निल्स पीटरसन स्पॉट किक पर निशाना नहीं लगा सके।

इसके बाद नेमार ने बहुत ही संयम बरतते हुए टीम के लिए विजयी गोल दागा और ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया।