Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
रियो पहुंची ओलंपिक मशाल,शहरवासियों में खुशी की लहर – Sabguru News
Home Breaking रियो पहुंची ओलंपिक मशाल,शहरवासियों में खुशी की लहर

रियो पहुंची ओलंपिक मशाल,शहरवासियों में खुशी की लहर

0
रियो पहुंची ओलंपिक मशाल,शहरवासियों में खुशी की लहर
Olympic torch arrives in the host city Rio de Janeiro Rio
Olympic torch arrives in the host city Rio de Janeiro Rio
Olympic torch arrives in the host city Rio de Janeiro Rio

रियो डी जेनेरियो। ब्राजील के विभिन्न शहरों में तीन महीनों तक घुमने के बाद ओलंपिक मशाल रियो डी जेनेरियो शहर पहुंच गई है।

रियो के मेयर एडुआर्डो पेस ने ओलंपिक मशाल ले कर शहर में इसका स्वागत किया। शहरवासियों ने भी मशाल का स्वागत किया और ओलंपिक खेलों के शुरू होने की खुशी मनाई।

ब्राजील के पूर्व ओलंपिक खिलाड़ियों के नेतृत्व में इस मशाल को एक नाव में ग्वानाबारो बे शहर के पार ले जाया गया।

इसके बाद ओलंपिक खेल गांव में साल 1972 में आयोजित ओलंपिक में मारे गए लोगों के लिए एक मिनट की मौन रखा गया।

5 अगस्त से 21 अगस्त के बीच होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में कुल 42 तरह के खेल कराए जाएंगे, जिनमें कुल 205 देश हिस्सा लेंगे।