मुंबई। 2 अक्टूबर को बारामूला में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बीएसएफ जवान नितिन यादव और बाकी सैनिकों की शहादत पर बॉलीवुड अभिनेता ओम पुरी के शर्मनाक बयान देकर निशाने पर आ गए है।
हाल ही में कश्मीर मुद्दे को लेकर एक टीवी चैनल पर टॉक शो के दौरान ओम पुरी ने आतंकी हमले में शहीद हुए सैनिकों के बारे में कहा- किसने कहा सैनिकों को आर्मी में भर्ती होने के लिए? किसने उन्हें हथियार उठाने के लिए कहा? यहां तक कि 2 अक्टूबर को बारामूला में आतंकी हमले में देश के लिए जान गंवाने वाले सैनिक नितिन यादव की भी ओम पुरी ने आलोचना की।
ओम पुरी के इस बयान से ना सिर्फ उनके फैन्स बल्कि बॉलीवुड एक्टर्स भी सकते में हैं और उनके इस बयान की कड़ी आलोचना कर रहे हैं। एक्टर अनुपम खेर ने ओम पुरी के इस बयान के बारे में ट्वीट किया है, ओम पुरी जी मैं आपकी बहुत इज्जत करता हूं लेकिन कल टीवी पर देश के सैनिक के बारे में आपकी बात सुनकर बहुत दुख हुआ…बहुत दुख।
ओम पुरी के इस बयान के बाद उनके खिलाफ मुंबई के अंधेरी पुलिया स्टेशन में शिकायत भी दर्ज करवा दी गई है।
यह भी पढें
सर्जिकल स्ट्राइक पर संजय निरुपम ने मांगा सबूत, पढें फिर क्या हुआ हाल
https://www.sabguru.com/anurag-thakur-reacts-javed-miandads-tirade-says-india-will-make-pakistan-bite-dust/
https://www.sabguru.com/bjp-asks-kejriwal-trusts-indian-army-pak-propaganda/