Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
OMG जम्मू एवं कश्मीर CRPF शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद – Sabguru News
Home Breaking OMG जम्मू एवं कश्मीर CRPF शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

OMG जम्मू एवं कश्मीर CRPF शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद

0
OMG जम्मू एवं कश्मीर CRPF शिविर पर आतंकी हमला, 1 जवान शहीद
Jammu and Kashmir Terrorist attack on CRPF camp and 1 jawan martyr
Jammu and Kashmir: Terrorist attack on CRPF camp, 1 jawan martyr
Jammu and Kashmir: Terrorist attack on CRPF camp, 1 jawan martyr

श्रीनगर : आतंकवादियों ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर केंद्रीय रिजर्व बल CRPF के एक प्रशिक्षण शिविर पर आधी रात के बाद हमला कर दिया, जिसमें एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन अन्य जवान घायल हो गए।

आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने पुलवामा जिले के लेथपोरा इलाके में CRPF की 185वें बटालयिन के प्रशिक्षण शिविर पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है।

हथियारों से पूरी तरह से लैस आतंकवादियों ने शनिवार देर रात 2.10 बजे के आसपास ग्रेनेड फेंकें और गोलीबारी करते हुए शिविर में घुस गए।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “आतंकवादियों से मुठभेड़ के दौरान गंभीर रूप से घायल हुए एक CRPF जवान ने दम तोड़ दिया। तीन अन्य घयाल जवानों का श्रीनगर के एक बेस हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।

अपनी गर्लफ्रेंड को दें इनमें 5 में से कोई भी एक गिफ्ट, होगी बहोत इम्प्रेस

राष्ट्रीय राइफल, CRPF और राज्य पुलिस सहित सुरक्षा बलों ने शिविर की चारों से घेराबंदी कर ली है।”

इस तरह दे अपनी गर्लफ्रेंड को डेट, होगी बहोत इम्प्रेस

“शिविर के अंदर दो आतंकवादी हैं और CRPF जवानों को बाहर निकालने के प्रयास जारी हैं।”

इस तरह जाने लड़कियों के गुप्त इशारे

ऐहतियात के तौर पर प्रशासन ने जिले में इंटरनेट सुविधा को निलंबित कर दिया है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE