नई दिल्ली। लग्जरी स्पोट्र्स कारें बनाने वाली इतालवी कंपनी फेरारी भारत में नए सिरे से शुरआत की संभावना तलाश रही है।
कंपनी अपने दो नए डीलर साझीदारों के साथ भारतीय बाजार की संभावना का पूर्ण दोहन करना चाहती है।
भारत में अपने आधिकारिक आयातक श्रेयान्स ग्रुप के साथ एक वितरण समझौते के जरिए 2011 में भारतीय बाजार में कदम रखने वाली कंपनी का साझीदार के साथ विवाद हो गया और उसे कानूनी लड़ाई में उलझना पड़ा और अंतत उसने पिछले साल साझीदार से संबंध तोड़ लिए।
फेरारी के बिक्री निदेशक पश्चिम एशिया व अफ्रीका औरेलिएन सउवार्द ने पीटीआई भाषा को बताया कि हम भारत में फिर से अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। दिल्ली और मुंबई में हमने दो डीलर साझीदार बनाए हैं। ग्राहकों के पुराने सभी मामले निपटा लिए गए हैं।’
जब फेरारी और श्रेयान्स ग्रुप के बीच विवाद चल रहा था तो कंपनी की कारों की बुकिंग के बाद ग्राहकों को इनकी डिलीवरी नहीं मिलने की शिकायतें आई थीं।
उन्होंने कहा कि हमने भारत में फेरारी के सभी मौजूदा ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से संपर्क किया है। हमारे नए साझीदार उनकी सेवा जरूरतों का ध्यान रखेंगे।
फेरारी ने सेलेक्ट कार्स प्राइवेट लिमिटेड को दिल्ली में और नवनीत मोटर्स को मुंबई में डीलर नियुक्त किया है।