सूरत। सूरत शहर के पटाखा व्यवसायी इस बार मनपा की स्टालों में पटाखों की दुकानें लगाने को लेकर उत्साहित नहीं दिख रहे। सूरत महा नगर पालिका की और से तैयार की गयी। वहीँ निजी दुकानों में पटाखे बेचने को लेकर व्यवसायी काफी उत्साहित हैं।…
मनपा ने शहर के 19 स्थानों पर करीब 700 स्टालों की व्यवस्था की गई है। इसमें आग से बचाव के सभी उपाय किये गये हैं। इनके लिए इच्छुक लोगों को 17 अक्टूबर तक आवेदन किया था। जबकि 16 अक्टूबर तक 80 लोगों ने ही आवेदन किया। इनमे सभी प्राइम लोकेशन पर है।
व्यापारियों का कहना है क मनपा की स्टालों के पास ही दूसरी दुकाने भी पटाखे बेचने लगते हैं और इनसे उन्हें नुकसान होता है। ये दुकानदार आवश्यक नियमो की पालना नहीं करते तब भी सरकारी विभाग कोई कार्रवाई नहीं करते। ये स्थिति सिर्फ मनपा की स्टालों की है जबकि निजी दुकानदारों का उत्साह बरक़रार है। इसमें400 से जयादा निजी दुकानदारों ने फायर विभाग से एन ओ सी ले ली है।