Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
लव जेहाद बता प्रेमी जोड़े को घसीटकर पहुंचाया थाने, पुलिस मौन – Sabguru News
Home Breaking लव जेहाद बता प्रेमी जोड़े को घसीटकर पहुंचाया थाने, पुलिस मौन

लव जेहाद बता प्रेमी जोड़े को घसीटकर पहुंचाया थाने, पुलिस मौन

0
लव जेहाद बता प्रेमी जोड़े को घसीटकर पहुंचाया थाने, पुलिस मौन
on suspicion of love jihad, UP's hindu yuva vahini harasses inter faith couple
on suspicion of love jihad, UP's hindu yuva vahini harasses inter faith couple
on suspicion of love jihad, UP’s hindu yuva vahini harasses inter faith couple

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में लव जेहाद का मामला सामने आया है, जहां मुस्लिम युवक का हिंदू लड़की से प्रेम संबंध हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को नागवार गुजरा।

वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने घर में घुसकर प्रेमी जोड़े के साथ न केवल बदसलूकी की, बल्कि जोड़े को घर से घसीटते हुए पुलिस थाने ले आई। वाहिनी के लोग इसे लव जेहाद का हिस्सा बता रहे हैं।

युवक का आरोप है कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उनके साथ बदसलूकी की। तमाम उल्टे-सीधे सवाल-जवाब किए। दोनों को घर के अंदर से घसीटकर बाहर निकाला गया और सबके सामने उन दोनों को अपमानित किया गया और जबरदस्ती पुलिस थाने ले जाया गया।

खास बात तो यह भी है कि इतना सब करने के बाद भी वाहिनी के लोगों ने प्रेमी जोड़े के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस पर भी दबाव बनाया। उधर, प्रेमी जोड़े ने पुलिस से इंसाफ की मांग की है। इस पूरे मामले पर मेरठ पुलिस ने अभी तक चुप्पी साध रखी है।