Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर लगेंगे 2 हजार से ज्यादा ATM – Sabguru News
Home Business देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर लगेंगे 2 हजार से ज्यादा ATM

देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर लगेंगे 2 हजार से ज्यादा ATM

0
देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मो पर लगेंगे 2  हजार से ज्यादा ATM
On the platforms of major stations in the country will more than 2 thousand ATM
On the platforms of major stations in the country will more than 2 thousand ATM
On the platforms of major stations in the country will more than 2 thousand ATM

नई दिल्ली। भारतीय रेल गैर-शुल्क स्रोतों से सालाना 2,000 करोड़ रुपए कमाने की योजना पर काम कर रहा है। रेलवे ने रेलगाड़ी, लेवल क्रासिंग और ट्रैक के पास वाली जगहों पर विज्ञापन लगाने के लिए दुनिया की बडी बड़़ी कंपनियों से संपर्क किया है। इसके साथ ही प्रमुख रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर 2,000 एटीएम लगाने की भी पेशकश की है।

 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु आने वाले सप्ताह में गैर किराया राजस्व नीति जारी करेंगे। रेलवे में ऐसा पहली बार किया जा रहा है। राजस्व कमाने की गतिविधियों के लिए कई योजनाओं की तैयारी हो रही है, जिसमें ट्रेन ब्रांडिंग, रेल रेडियो स्कीम सहित देश के प्रमुख स्टेशनों के प्लेटफार्मों पर 2400 एटीएम लगाना भी शामिल है। अनुबंध 10 साल का होगा।
रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फिलहाल रेलवे गैर शुल्क स्रोतों से कुल राजस्व का सिर्फ 5 फीसदी कमाई करता हैै।
उन्होंने बताया कि एटीएम प्लेटफार्मों पर या स्टेशन के मुख्य क्षेत्र में होंगे। स्टेशन पर एटीएम लगाने की प्रक्रिया पारदर्शी ई-निलामी व्यवस्था से पूरी की जाएगी।