नई दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में पिंजरे में बंद किए गए एक चूहे को छोडऩे को लेकर दो समूहों के बीच हुए संघर्ष के दौरान एक युवक की हत्या के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, दूसरा आरोपी अभी भी फरार है।
डीसीपी उत्तर-पूर्वी वीनू बंसल ने बताया कि २१ वर्षीय मोहम्मद फिरोज के रूप में पहचान किए गए आरोपी को रिजवान की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया है। हालांकि फिरोज का सहयोगी राशिद अभी भी फरार है।
पूर्व में जारी एक प्रेस बयान में पुलिस ने कहा था कि वे ‘चूहेÓ को पकडऩे में नाकाम रहे हैं जो मामले में ‘मुख्य गवाहÓ हैं। हालांकि, एक संशोधित विज्ञप्ति में बयान को हटा लिया गया।
पुलिस के अनुसार, घटना 20 अक्तूबर को रात करीब नौ बजे की है जब 25 वर्षीय रिजवान और उसके मित्र 20 वर्षीय मोहम्मद अली पर कथित रूप से मोहम्मद फिरोज तथा राशिद ने चाकुओं से हमला किया था।
रिजवान और अली ने फिरोज को रिजवान के कार्यालय परिसर के समीप पिंजरे में बंद एक चूहे को छोड़ते हुए पकड़ लिया था और इस पर आपत्ति जताई थी। इस पर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा बढ़ गया। रिजवान और अली को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया जहां रिजवान ने दम तोड़ दिया था।