जबलपुर। नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार में आजीवन करावास की सजा काट रहे कैदी की बीती देर रात गैंगवार में मौत हो गई।
सिर पर डंबल के घातक वार के बाद उसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां रात करीब 1.40 बजे उसने दम तोड़ दिया।
उधर, जेल प्रशासन जांच का हवाला देते हुए कैदियों के बीच हुए झगड़े की बात से इंकार कर रहा है। मृतक के परिजनों को सूचित कर लाश को फिलहाल मेडिकल मोर्चरी में रख गया है। जेल अधिकारियों का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
जानकारी के मुताबिक 48 वर्षीय सीताराम पिता भीवराव निवासी ग्राम भौरसी तहसील कटंगी जिला बालाघाट हत्या के अपराध में 29 अगस्त 2002 से सेंट्रल जेल में आजीवन करावास की सजा काट रहा था।
शुक्रवार शाम को सीताराम खून से लथपथ खंड क्रमांक 3 के समीप मिला। घायल कैदी को तत्काल जेल अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल भिजवा दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई।
जेल सूत्रों ने बताया कि सीताराम का कल एक अन्य उम्रकैदी से बातों की तनातनी के बाद झगड़ा हो गया। विवाद में कैदी ने लोहे के डंबल से सीताराम के सिर पर प्राणघातक हमला कर उसे लहूलुहान कर दिया था। जेल में कैदियों के बीच हुए झगड़े को सुरक्षा के लिहाज से फिलहाल दबा दिया गया।