नागौर/जोधपुर। पुलिस पर जोरदार गोलीबारी कर नागौर जिले में कल रात फरार हुए राजू ठेहट गैंग के चारों शार्प शूटर का मंगलवार को भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है। नागौर के रेतीले धोरों में पुलिस चप्पे-चप्पे को छान रही है।
नागौर, बीकानेर व जोधपुर पुलिस ने क्षेत्र में जोरदार घेराबंदी कर रखी है। कल रात फरार होने के दौरान इन चारों की गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
फरार हुए चारों शार्प शूटर की तरफ से छोड़ी गई कार भी चोरी की निकली है। वहीं मृतक सिपाही के शव का आज सुबह मथुरादास माथुर अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया। एक अन्य घायल का बासनी स्थित मेडि पल्स अस्पताल में उपचार चल रहा है।
सोमवार को फिरौती की राशि वसूल करने जयपुर पहुंचे राजू ठेहट गिरोह का पांच शार्प शूटर में से एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद शेष चार वहां से भाग निकले। इनके पास कार में एक एके-47 सहित कई हथियार भी थे।
जयपुर से फरार होकर ये चारों नागौर होकर भागने की फिराक में थे। नागौर जिले के पांचौड़ी गांव की सरहद पर शूटरों की कार ने बाइक पर सवार दो जनों को उछाल दिया। इसके बाद हरकत में आए ग्रामीणों ने इन्हें पकडऩे के लिए नाकाबंदी कर पुलिस को सूचना दी।
हरकत में आई पुलिस ने इनका पीछा किया। गुढ़ा भगवानदास गांव की सरहद पर पुलिस पर गैंग के सदस्यों ने एके-47 से जोरदार गोलीबारी की। गोलीबारी में पुलिस के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में एक जवान की जोधपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई।
गैंग के इन चार सदस्यों को पकडऩे के लिए पुलिस ने जोधपुर, नागौर, जैसलमेर व बीकानेर जिलों में प्रत्येक मार्ग पर नाकाबंदी कर रखी है। इन मार्गों से होकर निकलने वाले वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है।
नागौर जिले के गुढ़ा भगवानदास व खारा गांव के क्षेत्र में पुलिस पैदल सघन तलाशी अभियान चला रही है। गैंग के चारों सदस्यों को कुछ लोगों ने कल रात खारा गांव की स्कूल में देखा था। अब पुलिस उनके पदचिन्हों के आधार पर आगे बढ़ रही है। ऐसा आशंका है कि चारों कोई वाहन लेकर इस क्षेत्र से निकल चुके है।