रोहतक। स्टेडियम में पहलवानी का प्रशिक्षण लेने वाली दस वर्षीय बच्ची के स्टेडियम के ही एक पहलवान और उसके एक अन्य पहलवान साथी एवं महिला साथी ने अश्लील फोटो उतारे और उसकी वीडियो क्लीप बनाने का मामला सामने आया है। यहीं नहीं आरोपियों ने बाद में बच्ची को यह सब दिखाया और उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाया।
बच्ची को धमकी दी गई कि यदि उसने अपने परिजनों को बताया तो उसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। जिसके बाद बच्ची सहमी सहमी रहने लगी। शुक्रवार देर शाम बच्ची ने अपने हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद परिजनों ने उससे पूरी बात पूछी और इस संबंध में महिला थाना में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार छोटूराम स्टेडियम में शहर की एक कालोनी की रहने वाली दस साल की बच्ची पहलवानी की पिछले काफी समय से कोचिंग ले रही है। शुक्रवार देर शाम को बच्ची ने अपने कमरे में जाकर अपने हाथ की नस काट ली और उसने आत्महत्या करने का प्रयास किया। जिसके बाद परिजनों ने उसका डॉक्टर से उपचार कराया और इसका कारण पूछा।
बच्ची ने अपने पिता को बताया कि कई दिन पहले स्टेडियम में पहलवानी की कोचिंग लेने वाले 31 वर्षीय पवन निवासी भालौठ, उसके एक अन्य पुरुष साथी और एक महिला साथ ने कपड़े बदलते वक्त उसकी वीडियो बना ली थी।
उसके कई फोटो भी उतारे गए। वीडियो और फोटो बच्ची को दिखाए गए। जिसके बाद बच्ची पर दबाव बनाया गया कि वह पवन के साथ शारीरिक संबंध बनाए। नहीं तो उसकी वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे।
इस आप बीती को सुनकर पिता के पैरो के तले से जमीन खिसक गई और उसने महिला थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामले की जांच कर रही महिला थानेदार बिमला देवी ने बताया कि जांच में सामने आया है कि पवन कुमार को पहले भी उसकी हरकतों के कारण स्टेडियम से निकाला जा चुका है।
आरोपी ने पहले भी महिला खिलाडिय़ों के साथ बदतमीजी की थी। उस दौरान मामला महिला थाने तक नहीं पहुंचा था। कोच को शिकायत गई तो उसे निकाल दिया था। बाद में उसे एक व्यक्ति की सिफारिश पर एडमिशन दे दिया गया।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।