Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
‘रथ सप्तमी’ पर्व पर तिरुमला मंदिर में भगदड़, श्रद्धालु की मौत – Sabguru News
Home Andhra Pradesh ‘रथ सप्तमी’ पर्व पर तिरुमला मंदिर में भगदड़, श्रद्धालु की मौत

‘रथ सप्तमी’ पर्व पर तिरुमला मंदिर में भगदड़, श्रद्धालु की मौत

0
‘रथ सप्तमी’ पर्व पर तिरुमला मंदिर में भगदड़, श्रद्धालु की मौत

rath

हैदराबाद। ‘रथ सप्तमी’ पर्व पर तिरुमला मंदिर में भारी भीड़ के चलते शुक्रवार को भगदड़ मच गई जिसमे एक श्रद्धालु की मौत हो गई।

भगवान सूर्य देव को समर्पित ‘रथ सप्तमी’ का व्रत शुक्रवार को हर्ष और उल्हास के साथ आंध्र और तेलंगाना में कई तीर्थ स्थलों पर मनाया गया।

मान्यता है कि इस दिन किए गए स्नान, दान, होम, पूजा आदि सत्कर्म हजार गुना अधिक फल देते हैं। इस अवसर पर तिरुमला मंदिर में भारी भीड़ रही। यहां नहाने गए श्रद्धालुओं में भगदड़ हो जाने से एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गई।

इसके अलावा कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है। फिलहाल स्थिति काबू में है। भगदड़ के बाद स्नान करने वालों को रोक दिया गया।