नई दिल्ली। चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी वनप्लस ने वनप्लस वन और शियोमी ने रेडमी नोट फैबलेट मंगलवार को भारतीय बाजार में पेश की। रेडमी नोट ई कार्मस वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए और वनप्लसवन अमेजन इंडिया पर मंगलवार से उपलब्ध हो गए।
यह स्मार्टफोन उन्हीं ग्राहकों को मिलेगा जिन्होंने अग्रिम बुकिंग की है। गेम्स और फोटोग्राफी के हिसाब से इन दोनों ही हैंडसेट की बेहतर माना जा रहा है। रेडमी नोट के 3 जी संस्करण की कीमत 8999 रूपए है जबकि 4 जीवेरियंट की कीमत 9999 रूपए है ।
आक्टो कोर प्रोसेसर, ग्लासी फिनिश बाडी, कैमरा, डायल पैड और अनलाक शामिल है। उसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। एचडी गेमिंग के लिए बेहतर विकल्प है। मोसम ऎप, डुअल सिम, डब्लू सीडीएमए. और जीएसएम है।
वनप्लस वन की कीमत 21.999रूपये हैं जो कि 64 जी बी वेरियंटहै। ग्लासी फिनिश बाडी. सियानोडोन मोड पर आधारित 3 जीबी रैम, 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा, आईएमगुणा 214 कैम्रा सेंसर जिसमें 6 लेंस का इस्तेमाल किया गया है। 4जी और एन एफसी फीचर क्वाल काम स्नैपड्रेगन 801 क्वाड कोर प्रोसेसर आदि अनेक लेटेस्ट फीचर्स है।