सिराही। इंटरनेट के माध्यम से मतदान की संभावनाओं के लिए एक कदम आगे बढते हुए निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय अभियान के तहत मंगलवार से सिरोही में भी मतदाता सूचियों के शुद्घीकरण एवं प्रमाणीकरण का राष्ट्रीय अभियान शुरू हो गया है। बी.एल.ओ. ने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, शुद्घिकरण आदि बातों के लिये जागरूक करना शुरू कर दिया है।
उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रहलाद सहाय नागा ने बताया कि अब बी.एल.ओ. घर-घर जाकर मतदाताओं से आधार नम्बर, मतदाता फोटो पहचान पत्र, मेल आई.डी.एवं मोबाईल नम्बर के बारे में जानकारी लेने का कार्य शुरू करेंगे। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को अपने विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक दलों एवं प्रतिनिधियों की बैठकें आयोजित कर अभियान के सुचारू क्रियान्वयन के लिए बूथ एजेंट्स की नियुक्ति करने के निर्देश दिये गये हैं।
31 जुलाई तक करेंगे प्रचार ,उच्च मा. विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र -छात्राओं को जागरूक करने पर बल देते हुए एक जनवरी 2015 के संदर्भ में मतदाता सूची में नाम जोडऩे के कार्य को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिये गये हैं। इसमें जन प्रतिनिधियों,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से सहयोग कर अभियान को सफल बनाने को कहा गया है। विभागीय एन.एस.वी.पी. पोर्टल पर डाटा फीडिंग कर अभियान के क्रियान्वयन पर सतत निगरानी बनाए रखने और 15 मार्च तक बूथ स्तरीय जागरूकता समूहों के गठन का कार्य पूरा कर, स्वीप कार्यक्रम के माध्यम से मतदाताओं की जागरूक करने की आवश्यकता जाहिर की गई है।
एक ही जगह हो नाम
यदि कोई मतदाता दो स्थानों पर पंजीकृत है तो वह अपना नाम स्वेच्छा से एक जगह कटवा सकता हैं। लोक प्रतिनिधित्त्व अधिनियम के अनुसार मतदाता, मतदाता सूची में एक ही जगह नाम पंजीकृत करवा सकता है। एक से अधिक स्थानों पर मतदाता का नाम सूची में पंजीकरण होना या करवाना अपराध है। अपराध घटित होने पर सजा का प्रावधान भी है। इस अभियान में मतदाता को दोहरी प्रविष्टी हटाने की विशेष सुविधा दी गई है।