Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
oneplus 5 features hindi OnePlus 5 price, specifications
Home Breaking ONE PLUS 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपए

ONE PLUS 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपए

0
ONE PLUS 5 हुआ लांच, कीमत 32,999 रुपए
OnePlus 5 launched in india at starting Price of Rs 32999
OnePlus 5 launched in india at starting Price of Rs 32999
OnePlus 5 launched in india at starting Price of Rs 32999

मुंबई। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने गुरुवार को अपने सबसे शक्तिशाली डिवाइस ‘वनप्लस 5’ को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है, जो ड्यूअल-लेंस कैमरा प्रणाली से लैस है।

वनप्लस दो वैरिएंट में उपलब्ध है 6 जीबी रैम/64 जीबी मेमोरी और 8 जीबी रैम/128 जीबी मेमोरी, जिनकी कीमत क्रमश: 32,999 रुपये और 37,999 रुपए है।

मजेदार वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें 

यह डिवाइस एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन इंडिया पर उपलब्ध है और अमेजन के मुताबिक उसे गुरुवार की दोपहर 2 बजे तक इस डिवाइस के बारे में 10 लाख ‘नोटिफाई मी’ अनुरोध मिले हैं।

लेटेस्ट Gadgets के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
कार्बन का ‘ऑरा नोट 2’ लांच, जाने क्या है इसमें खास
सैमसंग Galaxy Tab S3 अब भारत में 47,990 रुपए में उपलब्ध
इंटेक्स ने फास्ट चार्जिग वाला ‘एक्वा एस3’ स्मार्टफोन उतारा

वनप्लस 5 में ऑक्टाकोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर लगा है। इस डिवाइस में 16 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ड्यूअल कैमरा पीछे लगा है तथा इसका अगला कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। कंपनी का दावा है कि वनप्लस 5 के रेजोल्यूशन स्मार्टफोन कैमरों में अब तक का सर्वाधिक है।

मजेदार वीडियो के लिए यहाँ क्लिक करें 

इसका स्क्रीन 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है। यह ‘डैश चार्ज’ तकनीक के साथ आता है जो आधे घंटे की चार्जिग में एक दिन तक चलने की शक्ति देता है। कंपनी ने इसके अलावा बैकपैक्स की नई रेंज भी लांच की है।

CLICK HERE FOR FEATURES OF ONE PLUS 5