मुंबई। देश के प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक-वोडाफोन इंडिया ने बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन-वन प्लस 5 के लिए वन प्लस के साथ साझेदारी की है।
वोडाफोन ने उपभोक्ताओं को वन प्लस 5 खरीदने और अपने आकर्षक ऑफर्स के साथ डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित किया है।
लेटेस्ट Gadgets के बारे में जानने के लिए यहां क्लीक करें
कार्बन का ‘ऑरा नोट 2’ लांच, जाने क्या है इसमें खास
सैमसंग Galaxy Tab S3 अब भारत में 47,990 रुपए में उपलब्ध
इंटेक्स ने फास्ट चार्जिग वाला ‘एक्वा एस3’ स्मार्टफोन उतारा
यह नया स्मार्टफोन-वन प्लस 5 दिल्ली और बेंगलुरू स्थित वोडाफोन के स्टोर्स में डिस्प्ले किया जाएगा। उपभोक्ता इन स्टोर्स में जाकर वन प्लस 5 का लाईव अनुभव पा सकते हैं।
वन प्लस 5 के प्रीपेड उपभोक्ता 1 जीबी या अधिक का रीचार्ज करने पर और पोस्टपेड उपभोक्ता 1 जीबी या अधिक के रेंटल प्लान पर 5 महीने के लिए 45जीबी 3जी/4जी अतिरिक्त डेटा तथा वोडाफोन प्ले के 3 महीने के फ्री सब्सक्रिप्शन का लाभ उठा सकते हैं।
इसके अलावा रैड के उपभोक्ता माय वोडाफोन ऐप के माध्यम से 30 जीबी अतिरिक्त डेटा का लाभ भी उठा सकेंगे (3 महीने के लिए 10 जीबी प्रति माह)।
इस मौके पर वोडाफोन इंडिया में चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर संदीप कटारिया ने कहा कि हमें खुशी है कि हमें उपभोक्ताओं को वन प्लस 5 स्मार्टफोन के साथ आकर्षक डेटा ऑफर्स का फायदा देने के लिए वन प्लस और एमेजॉन के साथ साझेदारी का मौका मिला है।
उपभोक्ता दिल्ली एवं बेंगलुरू के चुनिंदा स्टोर्स पर बहु-प्रतीक्षित वन प्लस 5 का लाईव अनुभव पा सकते हैं। वे इंटरनेट का इस्तेमाल करने, वीडियो कॉल करने, एलबम अपलोड करने और यहां तक कि हैवी फाईल्स डाउनलोड करने के लिए वोडाफोन सुपरनेट पर हमारे डेटा स्ट्रॉन्ग नेटवर्क का लाभ उठा सकते हैं।