नई दिल्ली। चीनी स्मार्टफोन निर्माता वनप्लस ने मंगलवार को वनप्लस 5टी को दुनियाभर में 16 नवंबर को लांच करने की घोषणा की और कहा कि भारत में शुरुआती सेल के तहत यह डिवाइस 21 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि न्यूयार्क में वैश्विक लांच के बाद यह बहुप्रतीक्षित डिवाइस अमेजन डॉट इन और वनप्लसस्टोर डॉट इन पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। बाद में यह डिवाइस अन्य बिक्री श्रंखला के जरिए भी बेचा जाएगा।
गिजचाइना की एक पहले प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8 जीबी रैम और 20 मेगापिक्सल का अगला और पिछला कैमरा होगा।
इस स्मार्टफोन का पिछला कैमरा 16 मेगापिक्सल वाइड ऐंगल लेंस और 20 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस के साथ ड्यूअल कैमरा होगा। इसका डिस्प्ले 6.01 इंच होता तथा इसमें एंड्रायड 8.0 ओरियो आधारित ऑक्सीजन ओएस होगा। वनप्लस ने पुष्टि की है कि वनप्लस 5टी में 3.5 एमएम का हेडफोन जैक बरकरार रहेगा।