Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
वनप्लस 5टी ‘स्टार्स वार्स’ संस्करण 38,999 रुपए में लांच – Sabguru News
Home Breaking वनप्लस 5टी ‘स्टार्स वार्स’ संस्करण 38,999 रुपए में लांच

वनप्लस 5टी ‘स्टार्स वार्स’ संस्करण 38,999 रुपए में लांच

0
वनप्लस 5टी ‘स्टार्स वार्स’ संस्करण 38,999 रुपए में लांच
OnePlus 5T Star Wars Limited Edition Launched in India at Rs 38999
OnePlus 5T Star Wars Limited Edition Launched in India at Rs 38999
OnePlus 5T Star Wars Limited Edition Launched in India at Rs 38999

मुंबई। भारत में अपनी तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर चीनी स्मार्टफोन निर्माता-वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस 5टी का विशेष ‘स्टार्स वार्स’ संस्करण लांच किया है। इसकी कीमत 38,999 रुपए है। इसे साइंस-फिक्शन फिल्म ‘स्टार वार्स : द लास्ट जेडी’ के साथ भागीदारी में लांच किया गया है।

इस सीमित संस्करण वाले फोन का डिजायन फिल्म के ‘क्रेट’ ग्रह से प्रभावित है। इस डिवाइस का धातु का बना पिछला हिस्सा ‘क्रेट’ सफेद रंग का है, जबकि इस पर ‘स्टार वार्स’ का लाल रंग का लोगो है।

वनप्लस के प्रमुख (वैश्विक विपणन) काइल कियांग ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि हम स्टार वार्स सीमित संस्करण को अपने तीसरी वर्षगांठ के अवसर पर वनप्लस और स्टार वार्स के भारत में चाहनेवालों को समर्पित करते हैं। हमने इस के हरेक अंश को तराशने में कड़ी मेहनत की है।

वनप्लस 5टी की तरह की इस डिवाइस का विशेष संस्करण 16 मेगापिक्सल प्लस 20 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ है, जिसके दोनों सेंसर्स का अपरचर एफ/1.7 है।

इसके डिस्प्ले का आकार 6 इंच है, जिसका एस्पैक्ट रेशियो 18:9 है, जो वीडियो देखने और गेम खेलने का जबरदस्त अनुभव प्रदान करता है। इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट है, जिसके साथ 8 जीबी रैम और 128 जीबी ऑनबोर्ड स्टोरेज है।

सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर, इसे लाल, सफेद और काले थीम पर कस्टमाइज किया है तथा 10 एक्सक्लूसिव ‘स्टार वार्स’ वॉलपेपर्स दिए गए हैं। भारत के अलावा यह सीमित संस्करण चुनिंदा यूरोपीय देशों में भी उपलब्ध होगा, जिसमें फिनलैंड, स्वीडन और डेनमार्क शामिल हैं।