Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
online applications for affordable homes under pradhan mantri awas yojana starts today
Home Breaking पीएमएवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे शहरी गरीब

पीएमएवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे शहरी गरीब

0
पीएमएवाई के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे शहरी गरीब
online applications for affordable homes under pradhan mantri awas yojana starts today
online applications for affordable homes under pradhan mantri awas yojana starts today
online applications for affordable homes under pradhan mantri awas yojana starts today

नई दिल्ली। शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लिए अच्छी खबर है। प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई) के तहत मिलने वाले सस्ते आवासों के लिए आवेदन हेतु भटकने की जरूरत नही होगी। अब वे गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इसे आवास एवं शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय की एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा जा रहा है। इस बाबत बुधवार को आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एम वेंकैया नायडू तथा इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद की उपस्थिति में दोनों मंत्रालयों के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्‍ताक्षर किया गया।

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव अमृत अभिजात और सीएससी ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के सीईओ श्री दिनेश त्‍यागी ने एमओयू पर हस्‍ताक्षर किए।

देशभर में फैले दो लाख से अधिक कॉमन सर्विसेज सेंटर (सीएससी) में से लगभग 60 हजार सेंटर शहरी क्षेत्रों में हैं, जहां 3 नवंबर 2016 से मात्र 25 रुपये प्रति आवेदन की दर से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।

एमओयू के अनुसार सीएससी लाभार्थी को प्राप्ति रसीद भी उपलब्‍ध कराएगी, जिससे आवेदक को अपने आवेदन की स्थिति जानने में मदद मिलेगी। लाभार्थी ऑनलाइन पीएमएवाई (शहरी) के फायदे के बारे में जानकारी लेने के लिए नजदीकी सीएससी जा सकते हैं। अगर लाभार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो सीएससी इसे पाने में लाभार्थी की मदद करेगा।

आवास और शहरी गरीबी उपशमन मंत्री एम वैंकेया नायडू ने इस अवसर पर कहा कि डिजि‍टल इंडिया मिशन देश में बदलाव ला रहा है और शहरी स्‍थानीय निकायों में स्‍वयं जाकर आवेदन करने में होने वाली कठिनाई को दूर कर सीएससी एसपीवी के सहयोग से पीएमएवाई (शहरी) के अंतर्गत अधिक शहरी गरीबों को लाने में मदद मिलेगी।

उन्‍होंने कहा कि जहां 2005 – 14 के दौरान 13.70 लाख शहरी गरीबों के लिए किफायती आवासों के लिए मंजूरी दी गई थी, वहीं पिछले एक वर्ष में शहरी गरीबों के लिए लगभग 11 लाख आवासों को मंजूरी दी जा चुकी है और ऑनलाइन आवेदन से यह संख्‍या और बढ़ेगी।

इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि सीएससी डिजि‍टल इंडिया मिशन का अग्रदूत है और कौशल तथा ऑनलाइन सेवा आपूर्ति के जरिए यह समाज के विभिन्‍न वर्गों को सशक्‍त बना रहा है।