अजमेर। अजमेर शहर में सक्रिय साइबर क्राइम के महारथियों ने आम लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी करने के साथ साथ सरकारी विभागों में ऑनलाइन ठगी करना शुरू कर दिया है।
शातिरों ने इस बार अजमेर वन विभाग के क्रेडिट कार्ड व कोड नम्बरों का इस्तेमाल करके हजारों रुपए की ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। विभाग की ओर से अज्ञात ठग के खिलाफ धोखाधडी व आईटी एक्ट के तहत सिविल लाइन थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है।
सिविल लाइन थाने के थाना प्रभारी लक्ष्मणराम ने बताया कि जयपुर रोड स्थित वन विभाग के उप वन संरक्षक अजय चित्तौडा ने बीती शाम को शिकायत दी है, किसी अज्ञात व्यक्ति ने विभाग के क्रेडिट कार्ड से करीब चालीस हजार रुपए का फर्जी भुगतान उठाकर विभाग को चपत लगाई है।
इस शिकायत पर विभाग से धोखाधडी करने वाले अज्ञात अपराधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि विभाग के क्रेडिट कार्ड का कोड नम्बर विभाग की लेखाशाखा के लेखाधिकारी के पास रहता है, इसके अलावा सहायक लेखाधिकारी व विभाग के उन कर्मचारियों को पता रहता है, जिन्हें अक्सर लेखाधिकारी द्वारा विभागीय लेनदेन के लिए भेजा जाता है।
पुलिस ने ऐसे कर्मचारियों से पूछताछ करने का मानस बना लिया है, तथा शीघ्र ही उनसे पुलिस पूछताछ शुरू की जा सकती है।