Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दीर्घकाल में केवल पांच बड़े बैंक ही बचेंगे : उदय कोटक – Sabguru News
Home Business दीर्घकाल में केवल पांच बड़े बैंक ही बचेंगे : उदय कोटक

दीर्घकाल में केवल पांच बड़े बैंक ही बचेंगे : उदय कोटक

0
दीर्घकाल में केवल पांच बड़े बैंक ही बचेंगे : उदय कोटक
Only five large banks can survive in the long term : Uday Kotak
Only five large banks can survive in the long term : Uday Kotak
Only five large banks can survive in the long term : Uday Kotak

मुंबई। कोटक महिंद्रा बैंक के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक उदय कोटक का मानना है कि वित्तीय सेवा क्षेत्र में सुदृढ़ीकरण होगा और अंतत केवल पांच बैंकों का ही दबदबा होगा जैसा कि वैश्विक स्तर पर है।

कोटक ने कहा कि वैश्विक स्तर पर ज्यादातर देशों में केवल तीन से पांच बड़े बैंक हैं जिनका बाजार में दबदबा है। आने वाले समय यही हमारे देश में भी होना है। उन्होंने कहा कि भारत कुछ बड़े बैंकों के दबदबे की इस वैश्विक प्रवृत्ति से अलग नहीं रहेगा।

यह पूछे जाने पर कि किन बैंकों का घरेलू बैंक खंड में दबदबा होगा, कोटक ने स्पष्ट रूप से नाम बताने से मना किया लेकिन कहा कि भारतीय स्टेट बैंक उनमें से एक होगा। उन्होंने इस बात को माना कि उनके बैंक के अधिग्रहण में रूचि है।

कोटक ने कहा कि हम वित्तीय क्षेत्र में साहसिक और पासा पलटने वाला बदलाव लाने को तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस बारे में अभी ऐसा कुछ नहीं है जिसकी घोषणा की जाए।