Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
operation sankat mochan over 156 indians return from South Sudan
Home Breaking Operation Sankat Mochan : जूबा से 156 भारतीय पहुंचे स्वदेश

Operation Sankat Mochan : जूबा से 156 भारतीय पहुंचे स्वदेश

0
Operation Sankat Mochan : जूबा से 156 भारतीय पहुंचे स्वदेश
operation sankat mochan over 156 indians return from South Sudan
operation sankat mochan over 156 indians return from South Sudan
operation sankat mochan over 156 indians return from South Sudan

तिरुवनंतपुरम/नई दिल्ली। युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान में फंसे 600 से ज्यादा भारतीयों को निकालने के लिए शुरू किए गए ‘ऑपरेशन संकट मोचन’ अभियान के तहत वायुसेना का पहला सी-17 ग्लोबमास्टर विमान 156 भारतीयों को सुरक्षित लेकर शुक्रवार सुबह नई दिल्ली पहुंचा।

विदेश मंत्रालय के अनुसार युद्ध प्रभावित दक्षिण सूडान की राजधानी जुबा से 156 नागरिकों को निकाल लिया गया है। इन लोगों का विमान शुक्रवार सुबह तिरुवनंतपुरम पहुंचा, जहां से वे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।

इस अभियान को ऑपरेशन संकटमोचन दिया गया है, जिसकी अगुवाई विदेश राज्यमंत्री और पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह कर रहे हैं। C-17 एयरक्राफ्ट के ज़रिए इन लोगों को लाया गया है। अभी एक और विमान भारतीयों को लेकर आएगा। एयरक्राफ्ट के अंदर विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने लोगों से कहा कि उन्हें सुरक्षित उनके घरों तक पहुंचाया जाएगा।

इस बीच विदेश मंत्रालय के साथ रजिस्टर करने वाल कुछ भारतीयों ने लौटने से इनकार कर दिया है। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर उनसे लौटने की अपील की थी।

विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने दक्षिण सूडान के विदेश मंत्री एवं स्थानीय अधिकारियों से मुलाकात कर भारतीयों की निकासी के लिए की गई सभी तैयारियों पर चर्चा की।

मालूम हो कि साउथ सूडान के जूबा शहर के कई हिस्सों में पूर्व विद्रोही और सैनिकों के बीच भारी संघर्ष जारी है। सिंह ने संघर्ष प्रभावित यमन से बीते साल करीब चार हजार भारतीयों को निकालने के अभियान की निगरानी की थी।