नई दिल्ली : VIVO V7 के साथ एक और मोबाइल फ़ोन हुआ सस्ता। हम बात कर रहे हैं Oppo F3 की। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपने Oppo F3 स्मार्टफोन को भारत में 19,990 रुपये में लॉन्च किया था। अब ग्राहक इस हैंडसेट को 16,800 रुपये में आसानी से खरीद पाएंगे। हैंडसेट नई कीमत में शुक्रवार से उपलब्ध होगा और Offline मार्केट को यह जानकारी कंपनी दे चुकी है। हालांकि, खबर लिखे जाने तक Amazon और Flipkart पर अभी भी हैंडसेट को नई कीमत में नहीं बेचा जा रहा है।
Oppo F3 को भारत में इस साल मई महीने में लॉन्च किया गया था। इस वक्त कीमत 19,800 रुपये थी। इसके बाद कंपनी Diwali लिमिटेड एडिशन लॉन्च करने के साथ हैंडसेट की कीमत चुपचाप 1,000 रुपये कम करके 18,990 रुपये कर दी थी। Oppo F3 हैंडसेट इस साल मार्च में लॉन्च किए गए Oppo F3 Plus का सस्ता वेरिएंट है।
नई कटौती के बाद Oppo F3 की सीधी भिड़ंत Honor 7X और moto G5S Plus से होगी जो 20,000 रुपये के प्राइस सेगमेंट में खासे लोकप्रिय हैं। Oppo का फोन Asus ZenFone 4 Selfie Pro को भी कड़ी चुनौती देगा जो भारत में 23,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।
31 दिसंबर के बाद वाट्स एप आपके फोन पर चलेगा या नहीं?
Oppo F3 के स्पेसिफिकेशन
Oppo F3 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1920×1080 पिक्सल) इन-सेल IPS टीएफटी डिस्प्ले है। डिस्प्ले की पिक्सल डेनसिटी है 401 पिक्सल प्रति इंच। स्क्रीन 2.5डी कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन के साथ आता है। हैंडसेट में 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750टी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।
जियोनी ‘एस10 लाइट’ 15,999 रुपए में लांच, पढें इस फोन में क्या खास
ग्राफिक्स के लिए मालीटी86-एमपी2 इंटिग्रेटेड है। और मल्टी टास्किंग के लिए मौज़ूद है 4GB RAM। इनबिल्ट स्टोरेज 64GB है और यूज़र ज़रूरत पड़ने पर 128GB तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे। Oppo का यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर OS3.0 पर चलेगा।
मोटो एक्स4 : मध्यम श्रेणी में बढ़िया स्मार्टफोन
अब को बता रहे है Oppo F3 के कैमरा सेटअप की। Selfie के दीवानों के लिए कंपनी ने फोन में दो फ्रंट कैमरे दिए हैं। एक सेंसर 16 मेगापिक्सल का है और दूसरा 8 मेगापिक्सल का।
VIVO 7 का Energetic Blue वेरिएंट 18,990 रुपए में लांच
वहीं, रियर पैनल पर मौज़ूद है 13 मेगापिक्सल का सेंसर जो डुअल PDAF और अपर्चर एफ/2.2 से लैस है। इसके साथ LED फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट को पावर देने का काम करेगी 3200mah की बैटरी।
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News