Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ओपो बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर – Sabguru News
Home Sports Cricket ओपो बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर

ओपो बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर

0
ओपो बना भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर
Oppo mobiles to be the new sponsor of the Indian cricket team
Oppo mobiles to be the new sponsor of the Indian cricket team
Oppo mobiles to be the new sponsor of the Indian cricket team

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ओपो को भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पॉन्सर बना लिया है। बीसीसीआई ने 5 साल के लिए ओपो को नया स्पॉन्सर बनाया है।

एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में नए स्पॉन्सर के साथ उतरेगी। यानी की टीम इंडिया की जर्सी पर अब स्टार की जगह ओपो नाम देखने को मिलेगा। स्टार के साथ बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट इस साल मार्च के अंत तक समाप्त हो रहा है।

गौरतलब है कि स्टार इंडिया ने नए करार के लिए लगने वाली बीसीसीआई की बोली में शामिल होने से इनकार कर दिया था। तभी से बीसीसीआई नए प्रायोजक की तलाश में था।