सबगुरु न्यूज़ उदयपुर। सरकारी स्कूलों को पीपीपी मोड में दिए जाने के विरोध में राजस्थान शिक्षक कांग्रेस की ओर से शुक्रवार सुबह जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में कहा गया कि इससे सरकारी नौकरियों पर कुठाराघात होगा और शिक्षा का व्यवसायीकरण बढ़ेगा। ज्ञापन देने वालों में देवकिशन रामानुज, घनश्याम रेगर, राधेश्याम मारू, चंद्रप्रकाश रेगर, किशनचंद चौधरी, चेतन मेनारिया, केके शर्मा, लीलाशंकर मेघवाल आदि शामिल थे।