![नोटबंदी:मोदी की तारीफ पर पूर्व विधायक के साथ क्या किया देखिए वायरल वीडियो में… नोटबंदी:मोदी की तारीफ पर पूर्व विधायक के साथ क्या किया देखिए वायरल वीडियो में…](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/3.jpg)
![organiser taking away mike from former mla in rajasthanorganiser taking away mike from former mla in rajasthan](https://www.sabguru.com/wp-content/uploads/2016/11/3.jpg)
सबगुरु न्यूज-जयपुर। राजस्थान में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। इसमें एक समाज के कार्यक्रम में मोदी सरकार के सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी की तारीफ करने पर एक व्यक्ति से माइक छीन लिया गया। तारीफ करने वाले व्यक्ति को एक पूर्व विधायक बताया जा रहा है।
वायरल पोस्ट के अनुसार यह वीडियो राजस्थान के नागौर जिले कुचामन शहर का बताया जा रहा हैं। यहां पर एक समाजिक समारोह में एक पूर्व विधायक को अतिथि के रूप में बुलाया गया था। इस कार्यक्रम समाज संबंधी चर्चाएं करनी थी, लेकिन इन महाशय ने अपने भाषण में सर्जिकल स्ट्राइक और नोटबंदी की बात छेडी तो आयोजकों ने उनसे माइक छीन लिया। पूर्व विधायक भी माइक पर लटक गए और छीनाछपटी के बीच बोलते रहे।
देखिए वायरल वीडियो में…