भुवनेश्वर। ओडिसा में पंचायत चुनाव के चौथे चरण में 76 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया है। सुवर्णपुर जिले में सर्वाधिक 87 प्रतिशत तथा गंजाम जिले में सबसे कम 65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
छुट फुट घटनाओं को छोड कर चुनाव शांतिपूर्ण रहा। कुछ स्थानों पर लोगों के विभिन्न कारणों से चुनाव का बहिष्कार किया है। जिला प्रशासन से इस संबंध में पूरी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। राज्य चुनाव आयुक्त रवि नारायण सेनापति ने यह जानकारी दी।
कहां कितना मतदान
सेनापति ने बताया कि अनुगुल जिले में 78 प्रतिशत, बलांगीर में 80 प्रतिशत, बरगड में 71 प्रतिशत, भद्रक में 76 प्रतिशत, कटक में 75 प्रतिशत, देवगड में 85 प्रतिशत, ढेंकानाल में 81 प्रतिशत, गजपति में 76 प्रतिशत, गंजाम में 65 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।
इसी तरह जगतसिंहपुर में 81 प्रतिशत, जाजपुर में 76 प्रतिशत, कलाहांडी में 83 प्रतिशत, कंधमाल में 75 प्रतिशत, केन्द्रापडा में 70 प्रतिशत, केन्दुझर में 79 प्रतिशत, खोर्धा में 68 प्रतिशत, कोरापुट में 72 प्रतिशत, मालकानगिरि में 73 प्रतिशत, मयुरभंज में 75 प्रतिशत, नवरंगपुर में 73 प्रतिशत, नयागढ में 76 प्रतिशत, नूआपडा में 77 प्रतिशत, पुरी में 75 प्रतिशत, रायगडा में 73 प्रतिशत, संबलपुर में 80 प्रतिशत, सुवर्णपुर में 87 प्रतिशत व सुंदरगढ में 91 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया।