Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अमरीका : फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 50 की मौत - Sabguru News
Home Breaking अमरीका : फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 50 की मौत

अमरीका : फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 50 की मौत

0
अमरीका : फ्लोरिडा के नाइटक्लब में फायरिंग, 50 की मौत
orlando LGBT nightclub shooting : police say up to 20 dead in terrorist incident
orlando LGBT nightclub shooting : police say up to 20 dead in terrorist incident
orlando LGBT nightclub shooting : police say up to 20 dead in terrorist incident

ओरलैंडो। अमरीका में फ्लोरिडा के एक भीड भरे नाइटक्लब में हथियार से लैस एक हमलावर ने कुछ लोगों को बंधक बना लिया और लोगों पर अंधाधुंध गोलियां चलाई। इस हमले में करीब पचास लोगों के मारे जाने और 53 लोगों के घायल होने की सूचना है। हालांकि बाद में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में हमलावर भी मारा गया।

ओरलैंडो के पुलिस प्रमुख जॉन मिना ने कहा कि हमलावर के पास किसी प्रकार का संदेहास्पद उपकरण भी था। उन्होंने कहा कि रात करीब दो बजे हमलावर की मुठभेड़ क्लब में तैनात एक अधिकारी के साथ हुई, उसके बाद वह क्लब के अंदर चला गया और कुछ लोगों को बंधक बना लिया।

सुबह करीब 5 बजे बंधकों को छुड़ाने के लिए स्पेशल वेपन्स एण्ड टैक्टिस टीम (स्वात) टीम भेजी गई और उन्हीं अधिकारियों के साथ मुठभेड़ में संदिग्ध मारा गया। अधिकारी मिना ने कहा कि हमें अभी तक हताहतों की सही संख्या ज्ञात नहीं है। क्लब के भीतर करीब 50 लोगों की मौत हुई है।

फ्लोरिडा के लॉ एन्फोर्समेंट विभाग के विशेष एजेंट प्रभारी डैनी बैंक्स ने कहा कि इस घटना की जांच आतंकवादी घटना के पहलू से की जा रही है। यह आतंकवाद की स्थानीय घटना है या इससे अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हैं, और वह अकेला व्यक्ति था या नहीं। इस पहलू पर भी ध्यान दिया जा रहा है।

ऑरेंज काउंटी के शेरिफ जेरी डेमिंग्स ने कहा कि जैसे मैं देख रहा हूं, यह घटना पक्के तौर पर घरेलू आतंकवादी गतिविधियों की श्रेणी में आती है। पुलिस ने पहले ट्वीट किया था कि मौके पर ‘पल्स ओरलैंडो’ में ‘नियंत्रित धमाका ‘ हुआ है। मिना ने कहा कि हमलावर का ध्यान भटकाने के लिए प्रयुक्त उपकरणों के कारण वह धमाके की आवाज हुई थी।

मिना जस्टिस नामक एक महिला रविवार सुबह क्लब के पास थी और भीतर मौजूद अपने 30 साल के बेटे से संपर्क करने का प्रयास कर रही थी। उनके बेटे ने मोबाइल संदेश भेजकर गोलीबारी होने तथा पुलिस को सूचना देने को कहा था। उनके बेटे ने कहा था कि वह क्लब के अन्य लोगों के साथ छुपने के लिए बाथरुम में भाग गया है। उसने संदेश भेजा कि वह आ रहा है। फिर मिना के बेटे का संदेश आया कि वह यहां हमारे साथ है। यही अंतिम संवाद था। स्वात टीम सहित पुलिस की दर्जनों गाडियों ने क्लब को घेर लिया। पुलिस के कम से कम दो पिकअप वाहनों को संभवत: गोलीबारी कांड के पीडितों को ओरलैंडो रीजनल मेडिकल सेंटर ले जाते देखा जा सकता था।
क्लब ‘पल्स ओरलैंडो’ ने देर रात करीब दो बजे अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि सभी लोग पल्स से भागें और भागते रहें। सुबह छह बजे से ठीक पहले क्लब ने अपडेट किया कि जितनी जल्दी हमारे पास सूचना होगी हम आप सभी को बताएंगे। कृपया सभी को अपनी प्रार्थनाओं में याद रखें? हम इस मुश्किल घड़ी से निपट रहे हैं। आपके सहयोग और प्रेम के लिए धन्यवाद। पुलिस ने बताया कि स्थानीय, राज्य और संघीय एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं।