Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ब्रिटेन में हुए विमान हादसे में लादेन परिवार के 3 सदस्यों की मौत - Sabguru News
Home World Europe/America ब्रिटेन में हुए विमान हादसे में लादेन परिवार के 3 सदस्यों की मौत

ब्रिटेन में हुए विमान हादसे में लादेन परिवार के 3 सदस्यों की मौत

0
ब्रिटेन में हुए विमान हादसे में लादेन परिवार के 3 सदस्यों की मौत
osama bin laden sister and stepmother feared dead in UK plane crashes
osama bin laden sister and stepmother feared dead in UK plane crashes
osama bin laden sister and stepmother feared dead in UK plane crashes

लंदन/रियाद। दुनियाभर में कुख्यात आतंकी संगठन अलकायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन के परिवार के तीन सदस्यों की ब्रिटेन में हुए विमान हादसे में मौत हो गई है।

इस निजी विमान में पायलट सहित चार लोग सवार थे,जिसमें किसी के भी बचने की संभावना नहीं है। यह ताजा जानकारी ब्रिटेन और सऊदी मीडिया की रपट से मिली।

रपट के अनुसार ब्रिटेन के हेम्पशायर स्थित एयरपोर्ट पर एक निजी जेट विमान में आग लगने से ओसामा बिन लादेन की बहन, सौतेली मां समेत चार लोगों की मौत हो गई।

यह दुर्घटना उस समय हुई जब बिजनेस जेट विमान हेम्पशायर के ब्लेकबुश हवाई अड्डे पर उतरने वाला था। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद निकट में स्थित कार नीलामी केन्द्र में भी आग लग गई। विमान में सवार सभी यात्री ओसामा बिन लादेन के रिश्‍तेदार थे।

हेम्पशायर के एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि विमान में सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में तीन लादेन के परिवार के सदस्य और एक पायलट शामिल है।

लादेन परिवार के एक पारिवारिक मित्र ने बताया कि मृतकों में लादेन की सौतेली मां रज आ हशीम, सौतेली बहन सना बिन लादेन और उसका पति जुहेर हशीम शामिल हैं।

osama bin laden sister and stepmother feared dead in UK plane crashes
osama bin laden sister and stepmother feared dead in UK plane crashes

यूनाइटेड किंगडम में सऊदी दूतावास ने आज एक टि्वटर पोस्ट में कहा कि प्रिंस बिन नवाफ ने लादेन परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। सऊदी सरकार ने कहा कि विमान सऊदी अरब में पंजीकृत था।

गौरतलब है कि ओसामा बिन लादेन को मई 2011 में पाकिस्‍तान के एबोटाबाद में अमेरिकी नेवी कमांडो ने एक गुप्‍त अभियान में मार गिराया था।