वाशिंगटन। अमेरिका ने गुरुवार को अलकायदा नेता हमजा बिन लादेन को वैश्विक आतंकी की सूची में शामिल किया। हमजा, अलकायदा के पूर्व सरगना ओसामा बिन लादेन का बेटा है। अमेरिका ने यह घोषणा अलकायदा के मौजूदा प्रमुख अयमान अल जवाहिरी की ओर से हमजा को आधिकारिक रूप से संगठन का सदस्य घोषित करने के बाद किया है।
अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि हमजा, 2011 में लादेन की मौत के बाद से ही अलकायदा में सक्रिय है। अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा, हमजा को उस सूची में शामिल किया गया है, जिनके आतंकी गतिविधियों से अमेरिका की सुरक्षा को खतरा हो।
इस प्रतिबंध के साथ ही अमेरिकी न्यायाधिकार में आने वाली हमजा की सारी संपत्ति जब्त हो जाएगी। अमेरिकी नागरिकों के उसके साथ कोई भी संबंध रखने पर रोक होगी। इसके साथ ही अमेरिका ने अरब प्रायद्वीप में सक्रिय अलकायदा के गुट (एक्यूएपी) के वरिष्ठ सदस्य इब्राहिम अल बाना को भी विशेष वैश्विक आतंकी घोषित किया है।
विदेश विभाग ने कहा, 9 जुलाई 2016 में हमजा ने एक ऑडियो टेप जारी कर अमेरिका से ओसामा की हत्या का बदला लेने की धमकी दी थी। उसने अमेरिका में और दुनिया के हिस्से में अमेरिकी प्रतिष्ठानों पर हमले की चेतावनी दी थी। इसके साथ ही उसने सऊदी अरब की जनजातियों को संगठित होकर यमन में लड़ रहे अलकायदा का साथ देने की अपील की थी।