हर घर में रहने वाली चीजों में कुछ इतने काम की होती हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते।
जैसे कि बेकिंग सोडा, जी हां, आमतौर पर यह खाने के काम आता है। लेकिन आप चाहे तो घर साफ सफाई और पसर्नल हाइजिन में भी इसका उपयोग कर सकती है। आइए जानें इसके कुछ बेहतरीन उपयोग…
आखिर क्या क्या कर सकता है बेकिंग सोडा
- दांतों में सफेदी लाने के लिए स्ट्रॉबेरी को क्रश करके बेकिंग सोडा में मिक्स करें और इस पेस्ट से दांत साफ़ करें। पांच मिनट लगा रहने दें, फिर धो लें। ऐसा हफ्ते में ही करें। ज्यादा करने से दांत डैमेज भी हो सकते हैं।
- बाथरूम फिटिंग्स चमकाने के लिए भी बेकिंग सोडा पाउडर यूज करें।
- छोटी-मोटी चोट की देखभाल करने का गुण इसमें होता है, साथ ही रेग्युलर हाइजीन रूटीन में भी इसे शामिल किया जा सकता है।
- बारबेक्यू ग्रिल साफ़ करने के लिए बेकिंग सोडा उपयोग में ले सकते हैं।
- जूतों से बदबू आए तो बेकिंग सोडा डालें। ये शूज को डीओडराइज कर देगा।
- किसी कीड़े ने काट लिया है तो बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बनाकर लगा लें।
- गुनगुने पानी के टब में तीन बड़े चम्मच बेकिंग सोडा डाल लें और अपने पैर इसमें दाल दें। एक्सफोलिएशन के लिए बेकिंग सोडा और पानी का पेस्ट बनाकर पैर स्क्रब भी कर सकते हैं।
- खिलौने साफ़ करने के लिए टब में पानी भर लें और इसमें चार चम्मच बेकिंग सोडा डालें।
- बेकिंग सोडा को कारपेट पर डालें और पंद्रह मिनट बाद वैक्यूम कर लें। यह चमकने लगेगा।
- सब्जियों पर थोड़ा बेकिंग सोडा छिड़कें और साफ़ कपड़े से इन्हे पोंछ लें तो ये साफ़ हो जाएंगी।