माउण्ट आबू। आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन के संरक्षक मुकेश मोदी ने कहा कि रक्तदाताओं के स्वास्थ्य की चिंता हम सभी का नैतिक दायित्व है। इसके लिए आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन ने परियोजना बनाकर कार्य आरंभ कर दिया हैं। जिसमें आप सभी का सहयोग आवश्यक है। परियोजना के अन्तर्गत देश के प्रत्येक रक्तदाता का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक टीके लगाए जाएंगे।
मंगलवार को क्षेत्र के रक्तदाताओं के लिए आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कहीं। मोदी ने कहा कि हमें नियमित एवं आवश्यक रूप से रक्तदान करना चाहिए। ताकि हमें किसी दूसरे की जीवन रक्षा का माध्यम बनने का अवसर प्राप्त हो। मोदी ने कहा कि रक्तदाताओं के पंजीयन का कार्य आरंभ कर दिया गया है तथा उनका स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यकतानुसार हेपेटाइटिस ए और बी के टीके लगाए जाएंगे। मोदी ने कहा कि निःसंदेह रक्तदाता हमारे जीवन की रक्षा करते है तो हमारा नैतिक दायित्व बनता है कि हम उनकी स्वास्थ्य रक्षा के प्रति अपनी नैतिक जवाबदारी सुनिश्चित करे।
उन्होंने कहा कि मैं आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन का आभारी हूँ। जिन्होंने रक्तदाताओं की स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए इस बड़ी योजना पर कार्य आरंभ किया है। इस पर करीब 1000 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि इसके लिए ब्लड डोनर वेलफेयर सोसाइटी का गठन किया गया है। जो देशभर में पंजीकृत रक्तदाताओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं टीकाकरण का कार्य करेगी। इस मौके पर 150 रक्तदाताओं का सम्मान किया गया तथा मोदी ने उनसे यह वांछित आवश्यकता भी बताई कि वे कम से कम 2 अन्य लोगों को भी रक्तदान के लिए आवश्यक रूप से प्रेरित करेंगे।
आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी के प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने इस मौके पर कहा कि आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन रक्तदाताओं के स्वावलम्बन और आर्थिक विकास के लिए भी कार्य करेगा। इसके अन्तर्गत उनके स्किल डवलपमेंट के लिए भी कोर्स चलाए जाएंगे तथा उन्हें निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा ताकि वे स्वयं की योग्यता विकसित कर आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से आत्म निर्भर बनें। उन्होंने कहा कि देश में रक्त की कमी है और प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए। यह रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी आवश्यक है।
प्रबंध निदेशक मोदी ने बताया कि सोसाइटी सामाजिक सेवा क्षेत्र में विशेष रूप से सक्रिय है। इसके अन्तर्गत आदर्श चेरिटेबल फाउण्डेशन अन्न बैंक परियोजना संचालित कर रहा है। जिसमें गरीब और असहाय लोगों को निःशुल्क अनाज उपलब्ध करवाया जाता है। इसके अलावा वाटर हार्वेस्टिंग तथा युवाओं को निःशुल्क रोजगार प्रशिक्षण के कार्यक्रम भी चलाए जाते है। जिसमें अब तक 500 युवाओं को प्रत्यक्ष रोजगार प्राप्त हो चुका है। कार्यक्रम का संचालन पाली जोनल हेड प्रवीण कंसारा ने किया तथा चण्डीगढ़ सर्कल हेड संदीप शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।