Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
यमन : सऊदी नेतृत्व वाली सेना के हवाई हमले में 20 नागरिकों की मौत – Sabguru News
Home Headlines यमन : सऊदी नेतृत्व वाली सेना के हवाई हमले में 20 नागरिकों की मौत

यमन : सऊदी नेतृत्व वाली सेना के हवाई हमले में 20 नागरिकों की मौत

0
यमन : सऊदी नेतृत्व वाली सेना के हवाई हमले में 20 नागरिकों की मौत
Over 20 Yemeni civilians killed in Saudi-led airstrikes on Hodeidah
Over 20 Yemeni civilians killed in Saudi-led airstrikes on Hodeidah
Over 20 Yemeni civilians killed in Saudi-led airstrikes on Hodeidah

सना। सऊदी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के लड़ाकू विमानों ने यमन के लाल सागर बंदरगाह शहर होदीदाह पर शनिवार को बम गिराए, जिसमें कम से कम 20 नागरिकों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि युद्धक विमानों ने शहर में एक खचाखच भरे रेस्तरां के पास यात्रियों से भरी तीन टैक्सियों को निशाना बनाया, जिसमें महिलाओं और बच्चों सहित कई सारे लोग मारे गए। रेस्तरां के अंदर मौजूद दर्जनों लोग या तो मारे गए या घायल हो गए।

होदीदाह अस्पताल में चिकित्सा सूत्रों ने कहा कि कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है और 10 अन्य घायल हुए हैं। यह हमला लगभग दोपहर में अल-जराही जिले में हुआ।