Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
शहरी गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा मकान अनुमोदित - Sabguru News
Home Business शहरी गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा मकान अनुमोदित

शहरी गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा मकान अनुमोदित

0
शहरी गरीबों के लिए 30 लाख से ज्यादा मकान अनुमोदित
Over 30 lakh houses sanctioned, 4 lakh constructed for urban poor : govt
Over 30 lakh houses sanctioned, 4 lakh constructed for urban poor : govt
Over 30 lakh houses sanctioned, 4 lakh constructed for urban poor : govt

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत अब तक 30 लाख से अधिक घर अनुमोदित किए गए हैं। केंद्रीय आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि इनमें से चार लाख से अधिक घरों का निर्माण पूरा कर लिया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और स्वच्छ भारत मिशन पर आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में पुरी ने कहा कि अनुमोदित किए गए 15 लाख आवास निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

उन्होंने कहा कि 2015 में 25 जून को प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी (पीएमएवाई-यू) लांच करने के बाद सरकार ने कुल 30.76 लाख घरों का अनुमोदन किया है। वर्तमान में 15.65 लाख घरों का काम शुरू हो चुका है और ये निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं। मिशन के लांच होने के बाद से अब तक 4.13 लाख घरों का निर्माण हो चुका है।