Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
सैन फ्रांसिस्को में एप्पल स्टोर से 300 से अधिक आईफोन-10 चोरी – Sabguru News
Home World Europe/America सैन फ्रांसिस्को में एप्पल स्टोर से 300 से अधिक आईफोन-10 चोरी

सैन फ्रांसिस्को में एप्पल स्टोर से 300 से अधिक आईफोन-10 चोरी

0
सैन फ्रांसिस्को में एप्पल स्टोर से 300 से अधिक आईफोन-10 चोरी
Over 300 iPhone X models stolen from San Francisco Apple Store
Over 300 iPhone X models stolen from San Francisco Apple Store
Over 300 iPhone X models stolen from San Francisco Apple Store

सैन फ्रांसिस्को। अमरीका के सैन फ्रांसिस्को में चोरों ने 370,000 डॉलर से अधिक की कीमत के 300 से ज्यादा आईफोन 10 चुरा लिए। सीएनईटी की गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार तीन चोरों ने सैन फ्रांसिस्को एप्पल स्टोर के बाहर खड़े यूपीएस ट्रक से एप्पल के नए स्मार्टफोन चुरा लिए।

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि ट्रक 999 डॉलर प्रति आईफोन (64 जीबी) की कीमत वाले 313 एप्पल आईफोन 10 की डिलेवरी करने आया था। भारत में आईफोन-10 शुक्रवार से 89,000 रुपए (64 जीबी) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।

लोग अपने आईफोन को एप्पल के ‘फाइंड माइ आइफोन’ और रिमोट लॉकआउट फीचर से ढूंढ सकते हैं जिसके कारण आईफोन की चोरी में भारी कमी आई थी। इसलिए चोर इन सेवाओं के शुरू होने से पहले ही आईफोन की चोरी कर रहे हैं।

इस बीच अमरीका की पैकेज वितरण कंपनी यूपीएस ने कहा कि वह चोरी की जांच के लिए कानून प्रवर्तन संस्था के साथ काम कर रही है।