रोम। इटली के तुरीन शहर में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड के खिलाफ चैंपियंस लीग का फाइनल मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए स्थानीय क्लब जुवेंतस के समर्थकों के बीच मची भगदड़ में लगभग 1500 व्यक्ति घायल हो गए। समाचार चैनल बीबीसी ने इटली पुलिस के हवाले से यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना शनिवार रात को पियाजा सान कार्लो स्क्वायर में अलार्म बजने के दौरान घटी। स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस भगदड़ में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें सात साल का एक बच्चा भी शामिल है। घायल बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके सिर और छाती पर गंभीर चोटें आई हैं।
champions trophy की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां क्लीक करें
क्रिकेट की लेटेस्ट न्यूज के लिए यहां क्लीेक करें
हॉकी मैच की लेटेस्ट अपडेट के लिए यहां वीजिट करें
रिपोर्टों के मुताबिक भूमिगत पार्किंग की सीढ़ियों की रेलिंग ढहने को कुछ लोगों ने विस्फोट समझ लिया, जिसके बाद लोगों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान कई लोग घायल हो गए।
यह दुर्घटना शनिवार रात लगभग 10.15 बजे घटी। इस दौरान मैच देखने आए प्रशंसक अपनी जान बचाने के लिए जल्द से जल्द स्टेडियम से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे।
इस घटना के बाद सुरक्षाबलों और दमकलकर्मी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करने की कोशिशों में जुट गए।
अलार्म बजने के बाद अधिकतर प्रशंसक बाहर चले गए थे और कुछ ही चैम्पियंस लीग के फाइनल मैच के अंत तक स्टेडियम में रहे। इस मैच में रियल ने जुवेंतस को 4-1 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।