Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
बिरगांव नगर निगम चुनाव में 65 फीसदी मतदान - Sabguru News
Home Chhattisgarh बिरगांव नगर निगम चुनाव में 65 फीसदी मतदान

बिरगांव नगर निगम चुनाव में 65 फीसदी मतदान

0
बिरगांव नगर निगम चुनाव में 65 फीसदी मतदान
over 65 percent voting recorded in birgaon civic polls
over 65 percent voting recorded in birgaon civic polls
over 65 percent voting recorded in birgaon civic polls

रायपुर। बिरगांव नगर निगम चुनाव में 79 पोलिंग बूथ पर 65 फीसदी मतदान हुए। बिरगांव में अडवानी स्कूल, उरकुरा, कैलाशनगर, मठपारा, रावांभाठा सहित अनेक जगहों में पोलिंग बूथ बनाए गए थे।

सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए थे। सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगी हुई थी। मतदाताओं ने चुनाव को लेकर जबरदस्त उत्साह दिखाया। युवा, बुजुर्गों, महिलाओं ने बड़ी संख्या में मतदान में हिस्सा लिया।

आडवानी स्कूल में सुबह से ही मतदाताओं की लंबी लाईन लगी रही। प्राथमिक शाला के वार्ड 23 के बूथ 61 के सेंटर में तीन बार ईवीएम खराब हो गई। इससे कई वोटर वापस लौट गए। सरोरा और उरला क्षेत्र में पुरुषों की संख्या कम थी वहीं महिला मतदाताओं की तादात ज्यादा नजर आई।

सुरक्षा- व्यवस्था की दृष्टि से सात सेक्टर मजिस्ट्रेट व सात जोनल अफसरों की नियुक्ति की गई थी। सुरक्षा के लिए सभी बूथों के अंदर व बाहर पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए किए गए थे। अफसरों के अनुसार 79 बूथों में 16 संवेदनशील और सात अति संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए।

इन बूथों पर विशेष निगरानी रखी गई। चुनाव के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता महंगाई, दाल और प्याज का हवाला देकर भाजपा को वोट ने देने की अपील करते रहे। इसको लेकर विवाद भी हुआ। चुनाव के दौरान दोपहर करीब चार बजे फर्जी मतदान को लेकर बवाल हो गया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दो फर्जी मतदाताओं को पकड़ा जिसके बाद वे मतदान केंद्र के बाहर हंगामा करने लगे। पुलिस के रोकने पर भी जब वे नहीं माने तो पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। जिसमें कई कांग्रेसी कार्यकर्ता घायल हो गए।

इसके बाद शाम 5 बजे अडवानी स्कूल के ही सामने भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की झड़प शुरू हो गई और एक दूसरे पर ईंट और चप्पलें फेंकने लगे। जिसके बाद नाराज कांग्रेसियों ने चक्काजाम कर दिया। दोनों पक्षों को शांत कराने में पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी।