Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
पार्ल वनडे : डिविलियर्स का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से जीता – Sabguru News
Home Sports Cricket पार्ल वनडे : डिविलियर्स का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से जीता

पार्ल वनडे : डिविलियर्स का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से जीता

0
पार्ल वनडे : डिविलियर्स का तूफानी शतक, दक्षिण अफ्रीका 104 रनों से जीता
Paarl 2nd ODI : South Africa beat Bangladesh by 104 runs
Paarl 2nd ODI : South Africa beat Bangladesh by 104 runs
Paarl 2nd ODI : South Africa beat Bangladesh by 104 runs

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका)। अब्राहम डिविलियर्स (176) के तूफानी शतक और एंडिल फेलुख्वाओ (40-4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को यहां खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में बांग्लादेश को 104 रनों से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 50 ओवरों में छह विकेट पर 353 रन बनाए। 104 गेंदों पर 15 चौके और सात छक्के लगाने वाले डिविलियर्स के अलावा हाशिम अमला ने 85 तथा क्विंटन डी कॉक ने 46 रनों की पारी खेली।

बांग्लादेश की ओर से रुबेल हुसैन ने 62 रन देकर चार सफलता हासिल की। जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम इमरुल कायेस (68) और मुशफिकुर रहीम (60) के अर्धशतकों के बावजूद 47.5 ओवरों में 249 रन ही बना सकी। उसके सभी विकेट गिर गए।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से इमरान ताहिर ने तीन और ड्वायन प्रीटोरियस ने दो सफलता हासिल की। अपने करियर की सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 25वां शतक पूरा करने वाले डिविलियर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।