Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
दीपिका, भंसाली का सिर काटने पर इनाम रखने वाले पर मुकदमा – Sabguru News
Home Entertainment Bollywood दीपिका, भंसाली का सिर काटने पर इनाम रखने वाले पर मुकदमा

दीपिका, भंसाली का सिर काटने पर इनाम रखने वाले पर मुकदमा

0
दीपिका, भंसाली का सिर काटने पर इनाम रखने वाले पर मुकदमा
Padmavati row: Protester offers Rs 5 crore for heads of Deepika Padukone, sanjay leela bhansali
Padmavati row: Protester offers Rs 5 crore for heads of Deepika Padukone, sanjay leela bhansali
Padmavati row: Protester offers Rs 5 crore for heads of Deepika Padukone, sanjay leela bhansali

मेरठ। ‘पद्मावती’ को लेकर फिल्म निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का सिर काटने वाले को पांच करोड़ रुपए देने का ऐलान करने वाले अखिल भारतीय क्षत्रिय युवा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनके खिलाफ मेरठ के थाना नौचंदी में मुकदमा दर्ज हुआ है।

एसओ नौचंदी मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि एफआईआर आईपीसी की धारा 115 और 505 के तहत दर्ज कर अभिषेक सोम की तलाश की जा रही है। आरोपी शास्त्रीनगर में रहता है। इस मामले में आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

वहीं एसपी सिटी मान सिंह चौहान ने बताया कि अभिषेक सोम के खिलाफ नौचंदी थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उन पर हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए उकसाने का आरोप है।

अभिषेक सोम ने संजय लीला भंसाली और दीपिका पादुकोण का सर कलम करने वाले को पांच करोड़ रुपए इनाम देने की घोषणा की थी।