Home Blog Page 17

ब्रूनो मार्स, मार्क रोंसन पर मुकदमा

Bruno Mars, Marc Rowson Sue
Bruno Mars, Marc Rowson Sue

लॉस एंजेलिस | गायक ब्रूनो मार्स और संगीतकार मार्क रोंसन पर उनके हिट एकल गीत ‘अपटाउन फंक’ को लेकर मुकदमा दायर किया गया है।  वेबसाइट ‘टीएमजेड डॉट कॉम’ के मुताबिक, महिला रैपर समूह ‘द सीक्वेंस’ का मानना है कि गीत ‘अपटाउन फंक’ उनके समूह द्वारा 1979 में रिलीज हुए गीत ‘फंक यू अप’ से बेहद मिलता-जुलता है। ‘द सीक्वेंस’ ने जूरी ट्रायल और वित्तीय मुआवजे की मांग की है क्योंकि उनका मानना है कि ‘अपटाउन फंक’ में ‘फंक यू अप’ की तरह काफी समान रचनात्मक तत्व मौजूद हैं। समूह में चेरिल कुक, ग्वेंडोलिन शिजोम और एंजी ब्राउन स्टोन शामिल थीं। इन महिला कलाकारों ने ‘अपटाउन फंक’ की नकल करने के लिए मार्स और रोंसन से अज्ञात धनराशि की मांग की है। ‘अपटाउन फंक’ इससे पहले भी कानूनी समस्या का सामना कर चुका है।

 

हॉलीवुड से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

बच्चे के स्टोव से खेलने के कारण लगी न्यूयॉर्क अपार्टमेंट में आग

Fire in a New York apartment causing child to play with stove

Fire in a New York apartment causing child to play with stove

न्यूयॉर्क। न्यूयार्क में गुरुवार को एक अपार्टमेंट की इमारत में लगी आग संभवत: अपने घर में स्टोव से खेल रहे एक बच्चे के कारण लगी थी। शहर के मेयर ने यह कहा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री के प्रमुख सलाहकार का इस्तीफा

British Prime Minister's Chief Advisor resigns

British Prime Minister’s Chief Advisor resigns

लंदन | ब्रिटिश प्रधानमंत्री थेरेसा मे के एक प्रमुख लॉर्ड एंड्र एडोनिस ने ब्रेक्सिट को ‘लोकलुभावन और राष्ट्रवादी गतिविधि’ बताते हुए इससे अलग होने की घोषणा की है। बीबीसी के मुताबिक, साल 2015 में इंफ्रास्ट्रक्चर एडवाइजर के रूप में नियुक्त हुए एडोनिस ने कहा कि यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के अलग होने के संदर्भ में मे भारी खतरे का सामना कर रही हैं। एडोनिस ने राष्ट्रीय बुनियादी ढांचा आयोग के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। वह पहले से ही ब्रेक्सिट के खिलाफ अभियान चलाने वाले हाई-प्रोफाइल प्रचारक रहे हैं। एक सरकारी सूत्र ने कहा, “ब्रेक्सिट के खिलाफ हर नए हमले के साथ वह बाहर जाने के दरवाजे के करीब पहुंच रहे हैं। वह जबरन धक्का देकर निकाले जाने से पहले अब उस दरवाजे से होकर गुजर रहे हैं।

एडोनिस ने बाद में कहा कि पद छोड़ने का फैसला उनका था, क्योंकि सरकार के साथ मतभेद काफी बढ़ गए थे। 10 डाइनिंग स्ट्रीट को लिखे पत्र में एडोनिस ने मे को बताया है, यूरोपीय संघ से अलग होने का विधेयक मेरे जीवन में अबतक का सबसे खराब कानून है। उन्होंने कहा कि यह जल्द ही हाउस ऑफ लार्ड्स में आएगा और वह लेबर बेंच से इसका कड़ा विरोध करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

उन्होंने मे सरकार को बताया कि ब्रिटिश व्यापार और यूरोपीय सहयोग के भविष्य के लिए बिना किसी विश्वसनीय योजना के यूरोपीय संघ से अलग होने का फैसला दुखद है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, एडोनिस ने दावा किया है कि ब्रेक्सिट के चलते व्हाइटहॉल में घबराहट का माहौल है। एडोनिस के इस्तीफे के संदर्भ में 10 डाउनिंग स्ट्रीट की ओर से कोई त्वरित आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

 

रूस ने आतंकवाद के वित्तपोषण के लिए सजा कड़ी की

Russia conducts punishment for financing terrorism

Russia conducts punishment for financing terrorism

मॉस्को | रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आतंकवाद का वित्तपोषण या आतंकवादियों की भर्ती करने वाले व्यक्तियों की सजा और कड़ी करने के लिए आपराधिक कानून में संशोधन पर हस्ताक्षर किए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, रूस की कानूनी जानकारी मुहैया कराने वाली आधिकारिक वेबसाइट पर शुक्रवार को ये संशोधन प्रकाशित किए गए।   आतंकवाद का वित्तपोषण करने या आतंकवादियों की भर्ती करने वाले संदिग्धों के अपराधी साबित होने पर उन्हें 300,000 से 700,000 रूबल (लगभग 5,172 डॉलर) के जुर्माने के साथ आठ से 20 वर्षो या आजीवन कारावास की सजा हो सकती है। संशोधनों से पहले ऐसे अपराधियों को 10 वर्ष तक की जेल की सजा दी जाती थी। इन संशोधनों ने आपराधिक कानून में “अपराध के प्रचार” को भी पहली बार शामिल किया गया है और इसके दोषी को 300,000 से 100,000 रूबल के साथ पांच से सात वर्ष तक की जेल की सजा हो सकती है।

इस महीने की शुरुआत में रूसी संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक एलेक्जेंडर बोर्तनिकोव ने कहा था कि सीरिया और इराक में हार के बाद आतंकवादी मध्य पूर्व से रूस और अन्य पूर्व सोवियत गणराज्यों में घुसने का प्रयास कर रहे हैं।

विश्व से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

SCTIMST में परियोजना सहायक के पद पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

0
Recruitment to the post of project assistant in SCTIMST;
Recruitment to the post of project assistant in SCTIMST;

श्री चित्रा तिरुनेल मेडिकल इंस्टीट्यूट साइंस एंड टेक्नोलॉजी ने परियोजना सहायक के रिक्त पदो पर योग्य और अनुभवी उम्मीदवारो की तलाश कर रहे है। यदि आपके पास संबधित विषय में डिप्लोमा है और अनुभव है तो आप इन पदो के लिए साक्षात्कार में हिस्सा ले सकते है।

योग्यता
उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग में डिप्लोमा (बायोमेडिकल / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / इंस्ट्रुमेंटेशन या समतुल्य 3 वर्षीय डिप्लोमा प्राप्त हो और अनुभव प्राप्त हो।

आवेदन करने की अंतिम तिथि
साक्षात्कार- 12-1- 2018

वेतन
जिन उम्मीदवारो का चयन इन पदों के लिए हो जाएगा उन्हें 18,000/-रूपए महीना प्राप्त होगें।

महत्वपूर्ण सूचनाएं 

पद का नाम- परियोजना सहायक

कुल पद -1

साक्षात्कार- 12-1- 2018

स्थान- तिरुवनंतपुरम

आयु सीमा
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 वर्ष मान्य होगी और आरक्षित वर्ग को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवार 12-1-2018 के अनुसार साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों की तिथि के अनुसार साक्षात्कार के समय उनके साथ प्रमाणित और मूल दस्तावेज साथ लाने हैं।

अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां CLICK करें

जॉब्स की और अधिक जानकारी  के लिए यहां क्लिक करें 

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE